एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न, ‘नो हेलमेट नो फ्यूल पॉलिसी’ का कड़ाई से पालन कराने का आदेश
'नो हेलमेट, नो फ्यूल' नीति होगी अब और सख्त, ADM प्रशासन ने दिए कड़े आदेश
गौतमबुद्धनगर 25 जून 2025: जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर शत् प्रतिशत अंकुश लगाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने तथा यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे की अध्यक्षता में आज कलैक्ट्रेट के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई। उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जन सामान्य को यातायात नियमों का अधिक से अधिक पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। सड़क सुरक्षा को समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारी गम्भीरता से लेते हुये आपसी सांमजस्य स्थापित कर निरन्तर अपनी-अपनी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने परिवहन विभाग और यातायात पुलिस, तीनो अथॉरिटी सहित संबंधित अधिकारियों को कहा कि उनके द्वारा नियमित रूप से अभियान चलाकर अवैध स्टैंड, अवैध पार्किंग, ओवरस्पीड, ओवरलोड वाहन एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा जनपद में जो भी ब्लैक स्पाॅट बने हुये है, उनमें अधिकारीगण आपसी सांमजस्य स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये अवैध कट व दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र( ब्लैक स्पाॅट )को अल्प कालिक/ दीर्घ कालिक सुधार कर उनकी संख्या कम करने की दिशा में अपनी-अपनी कार्यवाही ससमय पूर्ण करें, ताकि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम किया जा सकें।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने एआरटीओ से कहा कि हिट एंड रन केस के संबंध में प्रख्यापित नियमावली के अनुपालन में जनपद में गठित कमेटी के माध्यम से सभी प्रकरणों पर विचार करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि हिट एंड रन केस के पीड़ितों को सहायता राशि उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में पेट्रोल पंप संचालकों के द्वारा नो हेलमेट नो फ्यूल पॉलिसी का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाए और यदि कोई भी पेट्रोल पंप संचालक द्वारा बिना हेलमेट वाले दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल दिया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों एवं यातायात का उल्लंघन करने वालों वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही करें। इस महत्वपूर्ण बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ उदित नारायण पांडेय, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक व अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।