भारत बना घाना का विकास साथी, साझेदारी से आगे बढ़ा सह-यात्रा का रिश्ता !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान
घाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के साथ महत्तवपूर्ण वार्ता की.और कहा कि भारत और घाना के संबंध अब सिर्फ साझेदारी नहीं रहे, बल्कि भारत घाना की विकास यात्रा का सक्रिय सह-यात्री बन चुका है.यह दौरा पिछले तीन दशकों में भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली घाना यात्रा है, जो दोनों देशों के बढ़ते सहयोग और दोस्ती का प्रतीक है..
मोदी ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा कि दोनों पक्षों ने अगले 5 साल में द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है और भारत, घाना की विकास यात्रा में सिर्फ साझेदार ही नहीं बल्कि सह-यात्री भी है. दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक मोदी के पश्चिम अफ्रीकी देश की राजधानी पहुंचने के कुछ घंटे बाद हुई. मोदी 5 देशों की यात्रा के पहले चरण में घाना पहुंचे हैं.

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर घाना पहुंचे. जो पश्चिम अफ्रीकी देश की उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा है. PM मोदी का राजधानी अकरा के कोटोका अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया और 21 तोपों की सलामी दी गई. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को घाना के दूसरे राष्ट्रीय सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया. आपको बता दें घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा द्वारा पीएम मोदी को ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया.