वन महोत्सव अभियान 2025-26 के सफल संचालन हेतु गौतमबुद्धनगर में नियंत्रण कक्ष गठित

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर वन विभाग ने विभागीय समन्वय के लिए बनाया कंट्रोल रूम, सभी विभागों को समय पर सूचना देने के निर्देश

0 157

डीएम के निर्देशों के क्रम में वन महोत्सव अभियान के सफल संचालन हेतु गौतमबुद्धनगर में कंट्रोल रूम गठित

वृक्षारोपण अभियान के समन्वय के लिए अधिकारियों की टीम नामित, सभी विभागों को निर्देश

गौतम बुद्ध नगर: जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में प्रभागीय वन अधिकारी गौतमबुद्धनगर पीके श्रीवास्तव ने बताया कि वन महोत्सव अभियान 2025-26 के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद गौतमबुद्धनगर में कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। कंट्रोल रूम के संचालन एवं समन्वय के लिए वन विभाग, गौतमबुद्धनगर के अधिकारियों/कर्मचारियों को नामित किया गया है, जिसमें नोएडा / ग्रेटर नोएडा / यमुना, औद्योगिक विकास प्राधिकरण से प्रशासनिक अधिकारी प्रबल सिंह नेगी (9810771009), पशुपालन, बेसिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, पंचायती राज, गृह विभाग की प्रशासनिक अधिकारी अर्चना राणा (9818850552), समस्त कार्यों तथा समस्त पीएमएस अपलोडिंग का अनुश्रवण की सहायक सांख्यिकीय अधिकारी ज्योति वार्ष्णेय (9015384501), सिंचाई, कृषि, लोक निर्माण, उद्यान, श्रम एवं ऊर्जा विभाग के वैयक्तिक कुलदीप कुमार (8447619244), रेलवे उद्योग विभाग, राजस्व, रक्षा विभाग, सहकारिता, परिवहन के वरिष्ठ सहायक अमित कुमार (9811818288), समस्त पीएमएस अपलोडिंग में सहायक संख्याकीय अधिकारी ज्योति वार्ष्णेय सहयोग करेंगे एवं नामित वर्ष सहायक अनामिका (9456031509), ग्राम्य विकास, पर्यावरण, नगर विकास, स्वास्थ्य एवं माध्यमिक शिक्षा के जिला परियोजना अधिकारी अमित कुमार शाही (8353936789), वन विभाग के वृक्षारोपण के वनरक्षक ज्योति(8447134788) सम्मिलित है, जो संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक सूचनाओं का संकलन कर नियंत्रण कक्ष को प्रेषित करेंगे। यह नियंत्रण कक्ष दिनांक 07 जुलाई 2025 से वन महोत्सव अभियान समाप्ति तक कार्य करेगा। सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि अपने विभाग से संबंधित सूचनाएं निर्धारित प्रपत्र में समय से नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। प्रभागीय वनाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं विभागों से अपेक्षा की है कि अभियान की सफलता हेतु समुचित सहयोग प्रदान करें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.