भारी बारिश से नाले में बह गई कार, पूरा परिवार खत्म, पति-पत्नी समेत 2 बच्चों के शव मिले

0 265

भोपाल: मध्य प्रदेश के अनुपपूर जिले में भारी बारिश के दौरान रविवार रात कार सवार परिवार नाले में बह गया था। यह परिवार अमरकंटक घूमने गया था और लौटते समय यह हादसा हुआ। कार में सवार पति-पत्नी सहित 2 बच्चों की मौत हो गई। सोमवार को चारों के शव मिले हैं।

तेज बहाव में बह गई कार
यह हादसा अनूपपुर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर अमरकंटक मुख्य मार्ग के पास हुआ। रविवार रात 9 बजे यहां किरर घाट का सजहा पुलिया टूटने से रविवार देर एक स्विफ्ट डिजायर कार MP 65 C 1047 नाले के तेज बहाव में फंसकर बह गई थी। कार में पति-पत्नी और दो बच्चे सवार थे। कार सवार 38 वर्षीय चंद्रशेखर यादव एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में पदस्थ थे। पत्नि प्रीती यादव (37) अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद में पदस्थ थी। हादसे में उनके दो बेटों बेटा रेयांश (8) और शिवी (2) की भी मौत हो गई।

अमरकंटक घूमने आया था परिवार
जानकारी के अनुसार, शहडोल से चंद्रशेखर यादव अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कार से अमरकंटक घूमने आए थे। वहां से जब अनूपपुर वापस आ रहे थे तो सजहा वेयरहाउस के पास सड़क पर पानी का तेज बहाव चल रहा था। स्थानीय लोगों ने सजहा वेयरहाउस के पास चंद्रशेखर यादव को आगे जाने से रोका भी था लेकिन वह नहीं माने थे। पानी के तेज बहाव की वजह से कार नाले के पास बंद हो गई थी। इसी दौरान कार बहकर नाले में जा गिरी।

चारों के शव बरामद
SDRF की टीम ने देर रात ही प्रीति यादव के शव को बरामद कर लिया था। वहीं, चंद्रशेखर यादव और दोनों मासूम बच्चों के शव घटना से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर बरामद कर लिए गए हैं। स्विफ्ट कार चकनाचूर हो गई है। कहीं उसका दरवाजा मिला है तो कहीं बोनट। जिला प्रशासन, एसईसीएल, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगातार 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी शव बरामद कर पाई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.