लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कोतवाली देवबंद क्षेत्र में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी द्वारा पति की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की बहनों की शिकायत पर पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर युवक को जहर देकर मार दिया है। आरोपी पत्नी ने युवक के साथ तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था।
आपको बता दें तीन साल पूर्व देहरादून निवासी विशाल सिंघल उर्फ विशू ने देवबंद निवासी कशिश के साथ प्रेम विवाह किया था, जिसकी तीन जुलाई 2025 को जहरीले पद्धार्थ के सेवन से मुजफ्फरनगर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। सात जुलाई को मृतक विशाल की बहन नंदनी और अपर्णा गोयल अपने परिजनों के साथ देवबंद कोतवाली पहुंची थी और उन्होंने अपनी भाभी पर प्रेमी संग मिलकर भाभी की हत्या करने का आरोप लगाया था।

बहनों ने बताया कि उनके भाई विशाल ने दो जुलाई को अपनी पत्नी को किसी अन्य युवक के साथ देख लिया था, जिसके बाद उसके साथ मारपीट कर जहर देकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने बहन नंदनी की शिकायत पर उसकी भाभी कशिश और उसके मनीष उर्फ गोला के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि तीन जुलाई को मुजफ्फरनगर से युवक के जहरीले पद्धार्थ के सेवन के चलते मौत की सूचना मिली थी, जिसका मुजफ्फरनगर में ही पोस्टमार्टम किया गया। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।