एक ही पिता के 4 बच्चों की एक साथ हुई मौत, 2 बेटों और 2 बेटियों की मौत से टूटा परिवार

0 147

जैसलमेर: राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर के पोकरण में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। एक तालाब में डूबने से एक ही पिता के चार मासूम बच्चों की दुखद मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव और परिवार में मातम पसरा हुआ है। यह घटना पोकरण थाना क्षेत्र के नई मंगोलाई गांव में हुई।

घर के पास खेल रहे थे बच्चे
जानकारी के अनुसार, हजूरखां के बच्चे अहमद (12), रिजवान (10), शहनाज (8) और उसकी छोटी बहन घर के पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते वे सभी गांव के पास बनी ‘नाड़ी’ (तालाब) की तरफ चले गए। काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। जब वे नाड़ी के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि चारों बच्चे पानी में डूबे हुए हैं। परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत बच्चों को पानी से बाहर निकाला और उन्हें गंभीर हालत में पोकरण के जिला अस्पताल ले गए।

एक ही पिता के संतान थे
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद सभी चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। इन मासूमों में दो लड़के और दो लड़कियां शामिल थीं, जो एक ही पिता की संतानें थीं। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और माता-पिता व अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

गांव में पसरा मातम
घटना की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी लाखाराम चौधरी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार सैन अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस दौरान अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जो इस दुखद घटना से स्तब्ध थी। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.