जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डाक विभाग की बैठक, मतदाता पहचान पत्र समय पर पहुंचाने के निर्देश
डाक विभाग को निर्देश—मतदाता पहचान पत्र और निर्वाचन से जुड़ी नोटिसों का समय पर वितरण सुनिश्चित करें, जिला प्रशासन से बेहतर समन्वय पर जोर
जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में डाक विभाग के अधिकारियों की बैठक संपन्न
मतदाता पहचान पत्र और नोटिसों के समय पर वितरण के निर्देश
निर्वाचन से मतदाता पहचान पत्र समय पर पहुंचें, अधिकारियों को निर्देश
जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर काम करें डाक विभाग

गौतम बुद्ध नगर: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में डाक विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु और पारदर्शी बनाए रखने हेतु मतदाता फोटो पहचान पत्र और निर्वाचन संबंधी नोटिसों के समयबद्ध वितरण की समीक्षा करना था।
बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार द्वारा वर्तमान तक हुए वितरण कार्यों की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट ने वितरण प्रक्रिया में सामने आ रही समस्याओं की गहन समीक्षा करते हुए उनके त्वरित समाधान के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिला मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित समयसीमा में मतदाता पहचान पत्र और निर्वाचन नोटिसों का वितरण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी प्रकार की असुविधा या भ्रम की स्थिति न बने। उन्होंने वितरण कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने, नियमित अनुश्रवण करने और आम नागरिकों को समय पर मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
जिला मजिस्ट्रेट ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में वितरण कार्य की सतत् निगरानी करें और डाक विभाग के साथ सक्रिय समन्वय स्थापित रखें, ताकि कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण हो सके।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारीगण एवं डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।