10 घंटे में होगा दिल्ली-पटना का सफर, अमृत भारत एक्सप्रेस में होंगे सिर्फ स्लीपर और जनरल डिब्बे- देखें रूट
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के आम लोगों को एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। जी हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को अपने बिहार दौरे पर पटना और नई दिल्ली के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जिसके बाद 20 जुलाई से इस ट्रेन नियमित रूप से सेवाएं शुरू कर देगी। नई दिल्ली और पटना के बीच चलाई जाने वाली ये अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलेगी, जो सिर्फ 10 घंटे में करीब 1000 किमी का सफर पूरा करेगी। इतना ही नहीं, इस ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों को शानदार सुविधाएं भी मिलेंगी।
स्लीपर और जनरल क्लास के होंगे 22 डिब्बे
ये नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन न सिर्फ यात्रियों का काफी समय बचाएगी, बल्कि उनकी यात्रा को आरामदायक और सुविधाजनक भी बनाएगी। नई दिल्ली और पटना के बीच चलने वाली इस अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर शुरू किया जा रहा है। नारंगी और ग्रे रंग वाली इस नई ट्रेन में सिर्फ स्लीपर क्लास और जनरल क्लास के कुल 22 डिब्बे होंगे। इसमें एसी क्लास का कोई डिब्बा नहीं होगा। ये ट्रेन बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए भी काफी मददगार होगी, क्योंकि ये यूपी के कई प्रमुख शहरों और जिलों में ठहरकर गुजरेगी।

बिहार और यूपी के प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई दिल्ली और पटना के बीच चलाई जाने वाली ये नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान पटना से चलकर आरा, बक्सर, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज, कानपुर, इटावा समेत कुल 12 स्टेशनों पर रुकेगी और आखिर में नई दिल्ली पहुंचेगी। बताते चलें कि रेलवे ने फिलहाल इस ट्रेन के रूट, टाइमिंग्स और किराये को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, ऐसा बताया जा रहा है कि इस ट्रेन का किराया, बाकी ट्रेनों की तुलना में थोड़ा-सा ज्यादा हो सकता है।