Weather Update: देश के कई राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन राज्यों में होगी जोरदार बारिश

0 219

नई दिल्ली: देश के अलग-अलग राज्यों मॉनसून सीजन का असर देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। वहीं दिल्ली एनसीआर में रुक-रुककर आए दिन बारिश देखने को मिल रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां भी उफान पर हैं। इस बीच देश के कई राज्यों में मॉनसून कहर भी ढा रहा है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल और कर्नाटक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि गुजरात, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा और बंगाल में आसमामी आफत देखने को मिलेगी। यहां मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है।

पश्चिम बंगाल में भारी बारिश और बाढ़ का कहर
पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर में बाढ़ की वजह से हालात गंभीर बने हुए हैं। जिले में बाढ़ से करीब 2 लाख लोग प्रभावित हैं। वहीं सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न हैं। लगातार बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं और कई इलाके पानी में डूब गए हैं। बिहार में भी लगातार हो रही बारिश से फल्गु नदी, मुहाने नदी समेत कई नदियां डेंजर लेवल से ऊपर बह रही हैं, जिस वजह से बोधगया के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। सैकड़ों घर पानी में डूब गए हैं और ग्रामीण सुरक्षित जगहों पर शरण लेने को मजबूर हैं। हालांकि जैसे ही इसकी सूचना जिला प्रशासन को मिली, तो मौके पर पहुंची SDRF ने रेस्क्यू शुरू कर दिया।

उत्तर प्रदेश में उफान पर नदियां
बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी नदियां उफान पर हैं। प्रयागराज में गंगा-यमुना में बाढ़ आने से नदियों के आसपास के 15 से ज्यादा मोहल्ले डूब गए हैं। 5 लाख की आबादी बाढ़ की वजह से प्रभावित है और शहर का सबसे बड़ा श्मशान दारागंज भी डूब गया है। गंगा नदी का जलस्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच चुका है, जिसे देखते हुए लोगों से नदी किनारे न जाने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं वाराणसी में भी गंगा नदी उफान पर हैं। वाराणसी के सभी घाट पानी में डूब गए हैं, जिसे देखते हुए नावों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है और घाट पर फोटो खिंचवाने, सेल्फी लेने पर पाबंदी लग गई है।

कहां-कहां बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल और कर्नाटक के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और पंजाब के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही हरियाणा, मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में बारिश होने के आसार हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.