सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी में एक शराबी ट्रक ड्राइवर ने 10 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, आठ घायल हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। यह दर्दनाक हादसा एक व्यक्ति ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। आरोपी ड्राइवर लापरवाही से ट्रक चला रहा था। इस वजह से पीछे चल रही कार में सवार व्यक्ति ने वीडियो बनाना भी शुरू कर दिया था। वीडियो बना रहा व्यक्ति सड़क पर झूमते हुए चल रहे ट्रक को दिखाता है और कहता है कि ट्रक ड्राइवर नशे में है। वह हादसे की आशंका जाहिर करता है और अगले ही पल ट्रक 10 लोगों को कुचलता हुआ निकल जाता है।
यह घटना नेशनल हाइवे 44 पर हुई है। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति भी ट्रक ड्राइवर है। उसी ने घायलों की मदद कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि कंटेनर चला रहा व्यक्ति शराब के नशे में था। इसी वजह से वह गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका। हादसा कुरई थाना क्षेत्र के रुखड़ गांव के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से एक सवारी वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसे पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक ड्राइवर ने रिकॉर्ड किया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कंटेनर का ड्राइवर नशे की हालत में कंटेनर को सड़क पर अनियंत्रित तरीके से लहराते हुए चला रहा था और अचानक वह सड़क किनारे खड़े सवारी वाहन से टकरा जाता है।

कंटेनर ड्राइवर गिरफ्तार
कंटेनर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सवारी वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कुरई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कंटेनर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।