मरीजों को दवा के बदले डॉक्टर करता था Oral और Anal Sex की मांग, महिलाओं ने खोले ‘हॉरर क्लिनिक’ के भयानक राज

0 7,432

वॉशिंगटन: जिन पर हम अपनी सेहत और जान की जिम्मेदारी सौंपते हैं, वे खुद विश्वासघात का शिकार बन जाएं, तो भरोसा टूटना स्वाभाविक है। अमेरिका में भारतीय मूल के एक डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उसने मरीजों को नशीली दवाएं देकर उनका यौन शोषण किया और उनसे अनुचित संबंध बनाए। जांच के बाद उसे घर में नजरबंद कर दिया गया है और मेडिकल प्रैक्टिस करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह मामला चिकित्सा क्षेत्र में विश्वास की नींव को झकझोर कर रख दिया है।

न्यू जर्सी के सेकॉसस में रहने वाले इस डॉक्टर को अदालत ने सुनवाई के बाद घर में नजरबंद कर दिया है और मेडिकल प्रैक्टिस करने तथा दवाइयां लिखने पर रोक लगा दी गई है। कालरा के पूर्व कर्मचारी और कई महिला मरीजों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने क्लिनिक के अंदर ही महिला मरीजों के साथ अनुचित व्यवहार किया। एक महिला ने बताया कि डॉक्टर ने उसके साथ कई बार जबरन यौन शोषण किया। इसके अलावा, कुछ मरीजों का कहना है कि कालरा ने उन्हें दवाइयां जारी करने के बदले आपत्तिजनक मांगें कीं।

अवैध दवाओं का भारी स्टॉक
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कालरा ने बिना किसी चिकित्सकीय आवश्यकता के शक्तिशाली ओपिओइड दवाएं जैसे ऑक्सीकोडोन जारी कीं। आरोप है कि जनवरी 2019 से फरवरी 2025 के बीच उसने 31,000 से अधिक नशीली दवाओं के प्रिस्क्रिप्शन लिखे, जिनमें कई दिनों में 50 से ज्यादा दवाएं भी शामिल थीं। एक मामले में ऐसा भी हुआ कि डॉक्टर ने एक मरीज को तब भी दवा लिखी जब वह एसेक्स काउंटी सुधार केंद्र में बंद था और डॉक्टर उससे कभी मिला ही नहीं।

सार्वजनिक स्वास्थ्य के साथ धोखाधड़ी
अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने बताया कि डॉक्टर ने अपने पद का दुरुपयोग कर न केवल कमजोर मरीजों का शोषण किया, बल्कि न्यू जर्सी के सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथ भी धोखा किया। अभियोजकों ने उसे कुल पांच आरोपों में शामिल किया है, जिनमें तीन अवैध दवाएं देने और दो स्वास्थ्य धोखाधड़ी से जुड़े हैं।

अदालत में पेश हुए वकील का बयान
कालरा के खिलाफ सुनवाई के दौरान वकील अलीना हब्बा ने कहा कि डॉक्टर का कर्तव्य मरीजों की देखभाल करना होता है, लेकिन कालरा ने इस जिम्मेदारी को ताक पर रख कर अपने मरीजों का यौन शोषण किया और नशे की लत को बढ़ावा दिया। उनका यह कृत्य केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि समाज के लिए भी खतरनाक है।

इस गंभीर मामले ने मेडिकल इंडस्ट्री और समाज दोनों में हड़कंप मचा दिया है। जांच अब भी जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.