गौतम बुद्ध नगर में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु जिला प्रशासन और ममता संस्था के बीच MOU साइन

2025-26 में Oracle के सहयोग से STEM लैब, ग्रीन स्कूल और मोबाइल वैन के जरिए बच्चों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा से जोड़ा जाएगा

0 3,938

तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु जिला प्रशासन एवं ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट ऑफ मदर एंड चाइल्ड संस्था के बीच एमओयू हुआ साइन

इस समझौते का मुख्य उद्देश्य बच्चों को तकनीकी शिक्षा व आधुनिक रोजगार परक शिक्षा से जोड़ना: डीएम

गौतम बुद्ध नगर: जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी के सहयोग से जनपद में शिक्षा विभाग के साथ विद्यालयों के लिए कार्यरत संस्था Mamta Health Institute for Mother and Child के द्वारा Oracle के सहयोग से जनपद के समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक तथा कम्पोजिट विद्यालयों में 2 वर्ष 2025-26 में Stem Education तथा गुणवता परक शिक्षा हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रम का MOU हस्ताक्षर किया गया।
ममता संस्था ORACLE के सहयोग से पिछले 2 वर्षों में जनपद के 200 विद्यालयों में बेसिक शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश में स्वच्छता सम्बन्धित अनेक कार्य किये है, जिसमें मुख्य रूप से बाल मंत्री का गठन, विद्यालयों में शौचालय निर्माण तथा नवीनीकरण, हैण्डवाश स्टेशन बनाना तथा सुदृढ करना, वाटर प्यूरिफायर व वाटर कूलर प्रदान करना, बालिकाओं को माहवारी प्रबन्धन पर प्रशिक्षण तथा रियूजेबल सेनेटरी पैड प्रदान करना इत्यादि। इन प्रयासों का प्रभाव बच्चों के शिक्षण, प्रशिक्षण, उपस्थिति में वृद्धि, नये पंजीकरण आदि पर सकारात्मक पड़ा है।
वर्तमान वर्ष में ममता संस्था द्वारा Oracle के सहयोग से जनपद के समस्त विद्यालयों में STEM Education पर कार्यरत हुए 40 विद्यालयों में STEM Lab बनाते हुए उनके नजदीकी प्रत्येक 10 विद्यालयों को उनसे जोड़ना तथा तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देना और दूरस्थ क्षेत्रों में STEM VAN के माध्यम से बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्रदान किया जाना है साथ ही इन 40 विद्यालयों को सोलर एनर्जी से जोड़ते हुए हरित विद्यालयों का निर्माण किया जाना है। साथ ही बच्चों तथा अध्यापक/अध्यापिकाओं को विभिन्न सम्बन्धित विषयों पर शिक्षण प्रशिक्षण दिया जाना है और बच्चों के ज्ञानवर्धक हेतु उन्हें विभिन्न साइन्स लैब का एक्सपोजर विजिट कराया जाना है। उपर्युक्त विभिन्न प्रयासों से बच्चों में तकनीकी शिक्षा के प्रति रूचि बढाना तथा उन्हें आधुनिक रोजगार परक शिक्षा से जोड़ना है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.