भारत-ब्रिटेन FTA पर साइन, चीन की बढ़ी टेंशन!
मोदी के ब्रिटेन दौरे पर हुआ ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, भारत को बड़ा व्यापारिक फायदा
नोएडा: इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के यूनाइटेड किंगडम के आधिकारिक दौरे पर है.इस दौरान पीएम मोदी की मुलाकात ब्रिटिश प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर से हुई..साथ ही दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन के बीच रिश्तों को लेकर बड़ी बातचीत की.इस दौरान भारत और ब्रिटेन ने ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी की FTA पर हस्ताक्षर किए.अधिकारियों ने कहा कि एफटीए के लागू होने पर 99% भारतीय निर्यात पर ब्रिटेन में शुल्क नहीं लगेगा..इस समझौते के ज़रिए अब भारत से ब्रिटेन को 99% से ज्यादा निर्यात टैक्स फ्री होगा, जिसमें कपड़े, आईटी सेवाएं, ऑटो पार्ट्स और फार्मा उत्पाद शामिल हैं..वहीं ब्रिटेन से भारत आने वाले प्रमुख उत्पादों जैसे स्कॉच व्हिस्की, लक्ज़री कारों और मशीनरी पर भी आयात शुल्क में बड़ी छूट मिलेगी..
भारत और ब्रिटेन समझौतों पर बोलें PM मोदी
‘आज का दिन भारत-ब्रिटेन संबंधों में ऐतिहासिक है। कई वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद भारत और ब्रिटेन के बीच एक व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौता भारत के युवाओं, किसानों, मछुआरों और एमएसएमई क्षेत्र के लिए विशेष रूप से लाभकारी होग.यह समझौता भारत के ‘मेक इन इंडिया’, ‘स्टार्टअप इंडिया’ और आत्मनिर्भर भारत अभियानों को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाई देगा।’
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का बयान
यह समझौता ब्रिटेन और भारत के बीच एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है। यह हमारे द्विपक्षीय रिश्तों को नई दिशा देगा और ब्रिटिश अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करेगा। यह डील ब्रेग्ज़िट के बाद का अब तक का सबसे बड़ा और सबसे अहम व्यापारिक समझौता है..
FTA से भारत को फायदे:
1. निर्यात को बढ़ावा

FTA से भारतीय कंपनियों को सदस्य देशों में बिना या कम टैक्स के अपने उत्पाद बेचने का मौका मिलता है, जिससे निर्यात बढ़ता है।
2. विदेशी निवेश में इज़ाफा
FTA विदेशी कंपनियों को भारत में निवेश करने के लिए आकर्षित करता है क्योंकि उन्हें एक बड़ा बाज़ार और सस्ती उत्पादन लागत मिलती है।
3. उपभोक्ताओं को फायदा
FTA के तहत कई विदेशी वस्तुएं सस्ती हो जाती हैं, जिससे भारतीय उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट कम कीमत पर मिलते हैं।
4. प्रतिस्पर्धा बढ़ती है
घरेलू कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलता है, जिससे उनकी गुणवत्ता और दक्षता बेहतर होती है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान हुए ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) ने न सिर्फ भारत-ब्रिटेन के रिश्तों को मजबूत किया है, बल्कि इसने एशिया में चीन की मोनोपॉली को भी खुली चुनौती दी है..भारत की यह कूटनीतिक चाल अब वैश्विक व्यापार समीकरणों को बदलने लगी है…और इसका असर बीजिंग तक महसूस किया जा रहा है.