राबड़ी देवी का बड़ा दावा: “तेजस्वी यादव को जान का खतरा”, जेडीयू-बीजेपी पर लगाया साजिश का आरोप
चुनाव से पहले बिहार की सियासत में हलचल, राबड़ी देवी ने कहा – तेजस्वी को मारने की चार बार हुई कोशिश, एनडीए को ठहराया जिम्मेदार
बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, और अब इस घमासान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का एक बड़ा बयान सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया है। राबड़ी देवी ने दावा किया है कि उनके बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जान को खतरा है। उन्होंने यह बात शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कही और राज्य सरकार पर गंभीर सवाल उठाए। उनका कहना है कि सरकार की लापरवाही और राजनीतिक साजिश के कारण तेजस्वी की सुरक्षा से समझौता किया जा रहा है। राबड़ी देवी के इस बयान ने बिहार की सियासत में नई हलचल मचा दी है और विपक्ष ने इसे चुनावी षड्यंत्र करार दिया है।
राबड़ी देवी ने ऐसा क्या कह दिया ?

राबड़ी देवी के इस चौंकाने वाले बयान ने बिहार की सियासत में उबाल ला दिया है। शुक्रवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि उनके बेटे तेजस्वी यादव को जान का गंभीर खतरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी को अब तक चार बार मारने की कोशिश हो चुकी है और यह साजिशें लगातार जारी हैं। राबड़ी देवी ने सीधा हमला बोलते हुए कहा, “साजिश कौन करेगा जेडीयू और बीजेपी को छोड़कर? वो लोग संस्कारहीन हैं, नाले का कीड़ा हैं।” उनके इस तीखे बयान ने राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है और सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ विपक्षी दलों को भी जवाब देने की स्थिति में ला खड़ा किया है।