सिरसा: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 और 27 जुलाई को ग्रुप-सी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी)-2025 का आयोजन किया जा रहा है और सभी चारों सत्र में लगभग 59 हजार परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है।
जिला प्रशासन द्वारा इस परीक्षा के सफल संचालन व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए हैं। जिला में 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें प्रत्येक सत्र में 14750 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सभी चारों सत्र में लगभग 59 हजार परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। सिरसा से हिसार जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए 414 बसों की व्यवस्था की गई है, जो जिले में बनाए नौ कलस्टर अनुसार दोनों दिन सुबह और शाम के सत्र अनुसार अलग-अलग समय पर रवाना होंगी। सीईटी के परीक्षार्थियों के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों में दूर दराज के परीक्षार्थियों के लिए 25 जुलाई से 28 जुलाई तक मुफ्त परिवहन सुविधा रहेगी। शुक्रवार से ही परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज ने निशुल्क यात्रा की शुरुआत कर दी है।
इसके अलावा अन्य जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए पुलिस लाइन सिरसा से शटल बस सर्विस प्रदान की जाएगी, जिसके लिए 120 बसों की अलग से व्यवस्था की गई है। इसके लिए अलावा 24 बसें रिजर्व रखी गई हैं। कुल 558 बसों का प्रबंध किया गया है। परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम व हेल्पलाइन नंबर जारी करने के साथ-साथ हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 01666-247538 है। वहीं अमित मनहर (98122-75988) को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी लगाया गया है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए चार रिजर्व समेत 34 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।

सीईटी परीक्षा के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में स्वास्थ्य संबंधी आपातकालीन सुविधाओं के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। उधर,पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में इस परीक्षा के एडमिट कार्ड से वंचित रहे अभ्यर्थियों की याचिका पर आज सुनवाई करते हुए राहत प्रदान की है। एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड कर पा रहें 21854 अभ्यर्थियों को अब प्रोविजनल तौर पर एडमिट कार्ड जारी किए जायेंगे। ये अभ्यार्थी अब परीक्षा दे सकेंगे।