गौतमबुद्धनगर: मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा नौएडा प्राधिकरण की विभिन्न महत्वपूर्ण प्रगतिरत एवं आगामी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, विशेष कार्याधिकारी श्री महेन्द्र प्रसाद, महाप्रबन्धक (सिविल) श्री ए०के० अरोडा एवं श्री एस०पी० सिंह महाप्रबन्धक (वि०/यां०) श्री आर०पी० सिंह, उप महाप्रबन्धक श्री विजय रावल एवं सम्बन्धित वरिष्ठ प्रबन्धकगण उपस्थित थे।
बैठक के दौरान विभिन्न महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा परियोजनाओं पर विभागों द्वारा कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया जिसमें सैक्टर-18. डी.एस.सी मार्ग पर जी. आई पी. के समीप तथा सैक्टर-98 में स्काईमार्क के समीप विकसित किये जा रहे विशेष वेण्डिग जोन/फूड जोन में निर्मित Kiosks के आवंटन की प्रक्रिया सम्पादित करने हेतु तैयार की गई आर एफ पी. को वित्त विभाग एवं विधि विभाग से आज ही परीक्षणोपरान्त स्वीकृत कराते हुए शीघ्र आर एफ.पी आमंत्रित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि उक्त चयन प्रक्रिया में पूर्व में ऐसे कार्य सम्पादित कर चुकी दक्ष एजेन्सी को ही आमंत्रित किया जाये।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा सैक्टर-18 में किये जा रहे सौन्दयीकरण कार्यों के अन्तर्गत सैक्टर में स्थित तिकोना पार्क की परिधीय चारदिवारी पर एल ई डी इत्यादि लगाकर सौन्दर्गीकरण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
नौएडा स्टेडियम, सैक्टर-21ए में निर्मित क्रिकेट स्टेडियम में कॉफी-हाउस बनाये जाने हेतु अब तक कृत कार्यवाही की समीक्षा की गई, जिसके सम्बन्ध में संज्ञानित हुआ कि उक्त कॉफी हाउस CAPEX मॉडल पर बनवाये जाने हेतु आरएफ.पी. तैयार कर ली गई है. जिसको आज ही प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त सैक्टर-123 में प्रस्तावित स्पोर्ट कॉम्प्लैक्स के कार्य की प्रक्रिया में भी तेजी लाते हुए शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
सैक्टर-51 व 52 मैट्रो स्टेशन के मध्य निर्माणाधीन फुटओवरब्रिज के लम्बित विद्युत्त कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराते हुए उक्त परियोजना के समस्त सिविल कार्य सितम्बर तफ पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में नौएडा क्षेत्र में विकसित किये जा रहे तालाबों की भी समीक्षा की गई, जिसके अन्तर्गत सैक्टर-167 में प्रस्तावित लेक पार्क / तालाब के कार्य की भी समीक्षा की गई तथा निर्देशित किया गया कि उक्त लेक पार्क परिसर में वृहद स्तर पर हरित क्षेत्र विकसित करते हुए परिसर के बीच में वाटर बॉडी विकसित की जाये तथा परिसर में बच्चों के खेलकूद हेतु मी क्षेत्र का प्रावधान किया जाये। इसके अतिरिक्त ग्राम सोरखा में विकसित किये जा रहे पुष्कर्णी तालाब के कार्यों को भी शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये, जिससे कि उक्त तालाब में आगामी देव दीपावली का आयोजन किया जा सके।
सैक्टर-151ए में निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स परियोजना के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि मूल अनुबन्ध में अवशेष कार्य हेतु पृथक से टेण्डर आमंत्रित किये जाने की कार्यवाही शीघ्र सम्पादित्त करते हुए शीघ्रातिशीघ्र स्थल पर कार्य प्रारम्भ कराया जाये।
सैक्टर-96 में निर्माणाधीन प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन की समीक्षा के दौरान भवन में सभी लिफ्ट को पूर्णतः संचालित कराये जाने के निर्देश दिये गये तथा कुछ खुले स्थान, जिनको वर्षों के कारण क्षति पहुँत्तने की सम्भावना है, को वर्षा से बत्ताने हेतु आवश्यक प्रावधान किये जाने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त भवन में लगाये जाने वाले फर्नीचर का भी प्रस्तुतिकरण किया गया।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा नौएडा प्राधिकरण में कार्यों की आगजन प्रक्रिया, निविदा प्रक्रिया इत्यादि को सम्पादित किये जाने हेतु PRAHARI App को अंगीकृत किये जाने हेतु कार्यवाही में तेजी लाने हेतु निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान निर्माणाधीन चिल्ला एलिवेटेड रोड परियोजना के कार्य की भी समीक्षा की गई, जिसमे संज्ञानित हुआ कि परियोजना की कार्यदायी संस्था उ०प्र० राज्य सेतु निगम लि० द्वारा एलिवेटेड रोड की धाईलिंग में स्वीकृत स्टील से निम्न गुणवत्ता की स्टील का उपयोग किया जा रहा है, जिस पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा घोर अप्रसन्नता व्यक्त की गई तथा बैठक में उपस्थित सेतु निगम के प्रतिनिधि को स्वीकृत स्टील का उपयोग किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिये गये तथा साथ ही इस सम्बन्ध में सेतु निगम को नोटिस निर्गत किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये गये।
निर्माणाधीन मंगेल एलिवेटेड रोड परियोजना की समीक्षा के दौरान संज्ञानित हुआ कि यद्यपि उक्त परियोजना अपने अन्तिम चरण में है किन्तु उ०प्र० राज्य सेतु निगम द्वारा अभी तक एलिवेटेड रोड के नीचे के कार्य सम्पादित नहीं किये गये हैं, जिस हेतु सेतु निगम द्वारा समयवृद्धि की मांग की जा रही है। इस सम्बन्ध में परियोजना में विलम्ब के लिए कुल देरी की गणना करते हुए नियमानुसार पेनल्टी लगाते हुए समयवृद्धि प्रदान कर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।
नौएडा प्राधिकरण द्वारा नौएडा-ग्रेटर नौएडा के मध्य सैक्टर-146, 147 को रामीप हिण्डन नदी पर निर्माणाधीन पुल की एप्रोच रोड का कार्य किया जा रहा है, किन्तु उक्त कार्य उ०प्र० राज्य सेतु निगम लि० द्वारा सम्पादित किये जा रहे पुल के निर्माण कार्य पूर्ण न हो पाने के कारण अवरुद्ध है, जिसके सम्बन्ध में रोतु निगम के प्रतिनिधि को उक्त पुल का निर्माण शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये, जिससे कि प्राधिकरण अपने क्षेत्र में पुल का पहुँच मार्ग का निर्माण पूर्ण कर सके।
बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा दिनांक 23:07 2025 को हुई भारी वर्षा के दौरान विभिन्न स्थलों पर जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया। साथ ही मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा समग्र नौएडा क्षेत्र में विद्यमान ड्रेनेज सिस्टम में सुधार किये जाने हेतु तथा जितने भी जल निकासी के बॉटल नेक प्वाईन्ट है, उनमें सुधार किये जाने हेतु आई०आई०टी० जैसी विशेषज्ञ संस्था के माध्यम से सर्वे कराने के निर्देश दिये गये तथा उका सर्वे के अनुसार अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
बैठक के उपरान्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विभिन्न परियोजना स्थलों का भ्रमण किया गया, जिसमें जी०आई०पी० एवं सैक्टर-128 में निर्माणाधीन क्लॉक टावर स्थल का निरीक्षण किया गया तथा जी०आई०पी० के समीप निर्माणाधीन क्लॉक टावर्स को 15 अगस्त तक पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त एक्सप्रेस-वे पर प्रस्तावित दोनों अण्डरपासों के स्थल का निरीक्षण किया गया तथा शीघ्रातिशीघ्र कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये गये।
नोट:अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...