“एक पेड़ मां के नाम”: गौतमबुद्धनगर में वृक्षारोपण अभियान की नई मिसाल

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अट्टा तटबंध पर बेलपत्र, आम, सेव सहित 300 पौधों का वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।

0 1,744

एक पेड़ मां के नाम जन अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

जल शक्ति विभाग के माननीय मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान रोपित किए गए विभिन्न प्रजातियों के 300 पौधे

 

गौतमबुद्धनगर: “एक पेड़ मां के नाम” जनअभियान के अंतर्गत आज जल शक्ति विभाग के माननीय मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जी ने जनपद गौतमबुद्धनगर के कासना स्थित अट्टा तटबंध (किमी 0.500) हैंड वर्क खंड आगरा नहर ओखला के नियंत्रण अधीन विभागीय भूमि पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बड़ी संख्या में आमजनमानस ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
अभियान के तहत कुल 2.50 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बेलपत्र, आम, चीकू, सेव, आलूबुखारा, नाशपाती सहित विभिन्न प्रजातियों के कुल 300 पौधे लगाए गए। उल्लेखनीय है कि यह वृक्षारोपण उसी भूमि पर किया गया, जिसे 21 मई 2025 को सिंचाई विभाग, प्रशासन एवं पुलिस के संयुक्त प्रयासों से अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। कुल 4.72 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कर विभागीय नियंत्रण में पुनः लाया गया था।
मा0 मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इस पहल को पर्यावरण संरक्षण एवं जनभागीदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया तथा सभी से आह्वान किया कि वे पर्यावरण सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.