गौतमबुद्धनगर में RO/ARO परीक्षा शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन वातावरण में सम्पन्न

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर दिए सख्त दिशा-निर्देश, CCTV से की निगरानी

0 8,478

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की मंशा के अनुरूप जनपद में 47 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा0) परीक्षा 2025

परीक्षा को शांतिपूर्ण, सुचीता एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सनराइज विले एवं सरस्वती विद्या मंदिर का किया स्थल निरीक्षण

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की मंशा के अनुरूप परीक्षा संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

गौतम बुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश शासन एवं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की मंशा के अनुरूप आज जनपद गौतम बुद्ध नगर में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा0) परीक्षा 2025, परीक्षा 47 केंद्रों पर आयोजित कराई जा रही है। आज आयोजित हो रही परीक्षा को शांतिपूर्ण, सुचीता एवं नकल विहीन ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सनराइज विले सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 25 नोएडा व सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल सेक्टर 12 नोएडा तथा अन्य परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर आयोजित हो रही परीक्षा को लेकर बहुत ही गहनता के साथ निरीक्षण करते हुए परीक्षा को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। डीएम इस अवसर पर स्कूल में बनाए गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम में पहुंचे जहां पर उन्होंने सीसीटीवी स्क्रीन का बहुत ही गहनता के साथ अवलोकन किया और स्कूलों के एंट्री गेट पर अभ्यर्थियों की एंट्री के दौरान बहुत ही गहनता के साथ जांच करने की निर्देश दिए, ताकि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र के अंदर न ले जा पाए और मानकों के अनुरूप नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई जा सके। इस अवसर पर डीपीपी यमुना प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदोरिया एवं जिला प्रशासन में पुलिस विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.