उत्तर प्रदेश: हापुड़ जिले में एक बड़ी कार्रवाई के तहत 50 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश डब्लू यादव को एनकाउंटर में मार गिराया गया है। यूपी STF, बिहार STF और सिंभावली थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली। बताया जा रहा है कि डब्लू यादव ने बिहार के बेगूसराय जिले से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ विकास का फिल्मी अंदाज में अपहरण कर हत्या कर दी थी, और शव को जमीन में गाड़ दिया था। इसी जघन्य वारदात के बाद बिहार पुलिस ने उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया था। रविवार को हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानिये क्या था पूरा मामला ?
बिहार के बेगूसराय जिले के साहिबपुर कमाल थाना क्षेत्र में 24 मई को एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया, जहां कुख्यात बदमाश डब्लू यादव और उसके हथियारबंद साथियों ने फिल्मी अंदाज में ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेता राकेश कुमार उर्फ विकास का अपहरण कर लिया। राकेश कुमार की बेरहमी से हत्या करने के बाद आरोपियों ने उनके शव को बेगूसराय और मुंगेर की सीमा पर स्थित एक इलाके में करीब 5 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया। यह जघन्य हत्या पूरे इलाके में सनसनी फैला गई थी। 29 मई को पुलिस ने शव को गड्ढे से बरामद किया, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई।
बिहार में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड में मुख्य आरोपी डब्लू यादव के साथ-साथ उसकी सरपंच पत्नी सीता देवी और अन्य साथियों पर भी राकेश कुमार उर्फ विकास को अगवा कर उसकी हत्या करने का गंभीर आरोप लगा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए बेगूसराय पुलिस ने 18 जुलाई को डब्लू यादव पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके बाद से ही पुलिस और एसटीएफ की टीमें इस फरार आरोपी की लगातार तलाश कर रही थीं, ताकि इस जघन्य अपराध में शामिल सभी दोषियों को कानून के शिकंजे में लाया जा सके।
कैसे हुआ बदमाश का एनकाउंटर?
27/28 जुलाई की आधी रात को बिहार और यूपी एसटीएफ की संयुक्त टीम नोएडा यूनिट के साथ जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में पहुँची, जहाँ कुख्यात बदमाश डब्लू यादव की घेराबंदी की गई। इस दौरान डब्लू यादव ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। मुठभेड़ में डब्लू यादव, पुत्र सूर्य नारायण यादव निवासी ज्ञानडोल, थाना साहिबपुर कमाल, जिला बेगूसराय (बिहार), गोली लगने से घायल हो गया। उसे तुरंत हापुड़ के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस कार्रवाई से बिहार के चर्चित अगवा-हत्या कांड के मुख्य आरोपी का अंत हो गया।
50 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश डब्लू यादव पर लूट, हत्या, रंगदारी जैसे करीब दो दर्जन संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज हैं, जो उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जिलों में लंबित हैं। पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए डब्लू यादव को तत्काल उपचार के लिए हापुड़ के देव नंदनी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल उसका शव अस्पताल में रखा गया है और हापुड़ पुलिस की एक विशेष टुकड़ी वहां तैनात है ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके और किसी भी संभावित स्थिति से निपटा जा सके।
नोट:अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...