गौतम बुद्ध नगर: मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम, जिला खेल कार्यालय गौतम बुद्ध नगर में आज जिला स्तरीय बास्केटबॉल एवं फुटबॉल चयन ट्रायल का आयोजन किया गया। इस चयन ट्रायल के द्वारा मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए जिले की प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया डॉ. परवेज अली एवं शीलांकुर के कुशल पर्यवेक्षण में निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हुआ। खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और जिले का गौरव बढ़ाया। इस ट्रायल में जिले भर से आए युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
नोट:अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...