देवघर में बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 5 कांवड़ियों की मौत, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख

0 285

रांची: झारखंड के देवघर में मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 5 कांवड़ियों की मौत हो गई. वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाबा नगरी देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करने के बाद कांवड़ियों से भरी बस दुमका में स्थित बासुकीनाथ मंदिर जलाभिषेक करने के लिए जा रही थी. इसी दौरान बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया में एक एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही पांच कांवड़ियों की मौत हो गई.

हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी लगना बताया जा रहा है. दुमका क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने पीटीआई-भाषा से कहा, देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास कांवड़ियों से भरी 32 सीट वाली बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक, बस अपनी रफ्तार में थी और ड्राइवर को नींद आ गई. उसे झपकी लगी और बस ट्रक से टकरा गई.इस घटना को लेकर लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट कर घटना की जानकारी दी. उन्होंने मरने वालों की संख्या 18 बताई है. हालांकि, अभी तक उनके दिए आंकड़ों की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होने एक्स पर लिखा, “मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें”

देवघर में हुए इस भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. तत्काल राहत और बचाव कार्य करने के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई हैं. घायलों को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों से निकाल कर बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा गया. बस में यात्रा कर रहे सभी यात्री बिहार के बेतिया और गयाजी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बस और ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे के बाद मौके पर लोगों में चीख पुकार मच गई.

सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख
इस घटना को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दुख जाहिर किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मौत की बहुत दुखद सूचना मिली है. जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.