मुंबई: मोहित सूरी द्वारा निर्देशित सैयारा जिसके जरिए अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड डेब्यू किया है, यह सबको पछाड़ती जा रही है। फिल्म वीक डेज पर भी अच्छी कमाई कर रही है, लेकिन बुधवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई है। बुधवार को फिल्म ने मंगलवार की कमाई के हिसाब से लगभग 3 करोड़ कम कमाई की है। फिल्म ना सिर्फ भारत में बल्कि वर्ल्डवाइड भी अच्छी कमाई कर रही है।
कितने की कमाई
सैक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक सैयारा ने बुधवार को खबर लिखे जाने तक 7.25 करोड़ की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म ने 13 दिन में 273.50 करोड़ की कमाई कर ली है।

ओवरसीस बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1
वहीं फिल्म ने छावा को भी पछाड़ दिया है। 2025 के टॉप 10 ओवरसीस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की लिस्ट में सैयारा नंबर 1 पर है 94 करोड़ के साथ। दूसरे नंबर पर है छावा 91 करोड़ के साथ। तीसरे नंबर पर हाउसफुल 5 है 70 करोड़ के साथ और चौथे नंबर पर है सितारे जमीन पर 88.75 करोड़ के साथ। पांचवें नंबर पर सिकंदर है 54 करोड़ के साथ। इसके बाद आती है केसरी चैप्टर 2 जिसने 34.25 करोड़ कमाए। सातवें नंबर पर है रेड 2 जिसने 31 करोड़ कमाए। 8वें नंबर पर देवा 15.50 करोड़ के साथ। 9वें नंबर पर स्काई फोर्स 14.50 करोड़ के साथ और 10वें नंबर पर 14 करोड़।
सन ऑफर सरदार 2 के लिए बन रहा डर
मोहित सूरी की यह फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। जब फिल्म रिलीज हुई तो लोग थिएटर से रोते हुए बाहर निकले। सभी का कहना है कि फिल्म काफी इमोशनल है। रिपोर्ट्स तो यह भी आ रही हैं कि सैयारा और महावतार नरसिम्हा के सक्सेस की वजह से सन ऑफ सरदार 2 को स्क्रीन नहीं मिल पा रही है।