AAI Senior Assistant Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी में सीनियर असिस्टेंट पदों पर निकली भर्ती

0 10,439
AAI Senior Assistant Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने सीनियर असिस्टेंट पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो नौकरी पाने का आप के पास गोल्डन चांस है। आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त 2025 से शुरू की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 32 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स-

1. सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज) – 1 पद

2. सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) – 10 पद

3. सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 21 पद

AAI Senior Assistant Recruitment 2025 Notification Link

योग्यता-

1. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी।

2. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

3. सीनियर असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और साथ ही साथ संबंधित क्षेत्र में 2 वर्षीय अनुभव भी होना चाहिए।

6. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।

वेतन-

सीनियर असिस्टेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 36,000- 3%- 11,0000 रुपये हर महीने मिलेंगे।

एप्लिकेशन फीस-

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। महिला,एससी,एसटी और एक्स-सर्विसमैन को कोई आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा।

उम्मीदवारों का चयन परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के बाद होगा। कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-NCL/एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 40 प्रतिशत है। एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 50 प्रतिशत है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.