नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़: जांच रिपोर्ट में खुलासा, भारी सामान गिरने से मची थी अफरातफरी
प्लेटफॉर्म नंबर 14/15 की सीढ़ियों तक सीमित रही भगदड़, प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बनी कारण
नई दिल्ली: रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी 2025 को हुई भगदड़ की घटना की जांच रिपोर्ट अब सामने आ गई है। इस मामले में गठित हाई लेवल कमेटी ने अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी है, जिसे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में प्रस्तुत किया। रिपोर्ट के हवाले से रेल मंत्री ने बताया कि हादसे का प्रमुख कारण स्टेशन परिसर में अचानक बढ़ी भीड़ और अव्यवस्थित टिकट जांच व्यवस्था थी। इसके अलावा, प्लेटफॉर्मों की तरफ जाने वाले मार्गों पर यात्री प्रबंधन की कमी और सूचना तंत्र की विफलता ने भी हालात को और बिगाड़ा। रिपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और भीड़ नियंत्रण के लिए तकनीकी उपाय अपनाने की सिफारिश की गई है।
भारी सामान गिरने की घटना बनी अफरातफरी की वजह
हाई लेवल कमेटी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की शुरुआत एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, एक यात्री के सिर पर अचानक बहुत भारी सामान गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना को देखकर आसपास मौजूद यात्रियों में अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते स्थिति बेकाबू होकर भगदड़ में बदल गई। इस दर्दनाक हादसे में 18 लोगों की जान चली गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे। रिपोर्ट में इस घटना को भीड़ प्रबंधन में चूक और सुरक्षा उपायों की कमी का गंभीर परिणाम बताया गया है।
फुट ओवर ब्रिज-3 की सीढ़ियों पर मची थी भगदड़
संसद में बोलते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की जांच के लिए गठित हाई लेवल कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। रिपोर्ट में हादसे का विस्तृत विवरण देते हुए बताया गया कि यह हादसा रात करीब 8:48 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 को जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज-3 की सीढ़ियों पर हुआ था। उसी स्थान पर अचानक भीड़ का दबाव बढ़ गया, और अफरातफरी मच गई, जो आगे चलकर भयावह भगदड़ में तब्दील हो गई। रिपोर्ट ने घटना स्थल की अवस्थिति और संरचनात्मक खामियों को भी हादसे का एक कारण माना है।

श्रद्धालु अपने साथ भारी-भरकम सामान लेकर चल रहे थे
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि हादसे के वक्त बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एकत्रित थे। इन यात्रियों में से कई लोग भारी-भरकम सामान सिर पर लादे हुए थे, जिससे फुट ओवर ब्रिज-3 पर सुचारू रूप से आवाजाही बाधित हो रही थी। सीमित स्थान और भीड़ के दबाव के कारण ब्रिज पर चलना मुश्किल हो गया था। ऐसे हालात में जब एक यात्री के ऊपर भारी सामान गिरा, तो अफरा-तफरी मच गई और यह स्थिति भगदड़ में बदल गई। रिपोर्ट में इस भीड़ प्रबंधन की कमी को हादसे का अहम कारण बताया गया है।