रांझणा के बदले क्लाईमैक्स को लेकर मचा बवाल, AI को लेकर धनुष ने जताई आपत्ति

0 276

Raanjhanaa Ai Controversy: साउथ सुपरस्टार धनुष को आज हर कोई जानता है, वह अक्सर अपनी धमाकेदार फिल्मों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। इसी बीच साल 2013 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा रांझणा से साउथ सुपरस्टार धनुष ने हिंदी सिनेमा में दमदार एंट्री की थी। फिल्म में उनकी जोड़ी सोनम कपूर के साथ काफी सराही गई और यह फिल्म देखते ही देखते कल्ट क्लासिक्स की लिस्ट में शामिल हो गई। लेकिन अब यह चर्चित फिल्म फिर सुर्खियों में है, वजह है इसकी री-रिलीज और उसमें दिखाया गया एआई (AI) से बदला गया क्लाइमैक्स।

दरअसल, री-रिलीज के दौरान दर्शकों को एक नया अंत देखने को मिला, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए जनरेट किया गया था। भले ही कुछ दर्शकों ने इस बदलाव को सराहा, लेकिन फिल्म के असली क्रिएटर्स को यह कदम नागवार गुजरा। अब इस विवाद में खुद फिल्म के लीड एक्टर धनुष ने खुलकर नाराजगी जताई है।

रांझणा के बदले क्लाईमैक्स भड़के धनुष
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए प्रतिक्रिया दी। जिसमें लिखा कि “री-रिलीज में रांझणा का एआई से बदला क्लाइमैक्स देखकर मैं बेहद परेशान हूं। ये वह फिल्म नहीं है, जिसके लिए मैंने 12 साल पहले मेहनत की थी। इस बदलाव ने फिल्म की आत्मा ही छीन ली है। मेरी आपत्ति के बावजूद इसे जारी रखना दुर्भाग्यपूर्ण है।”

एआई इस्तेमाल को बताया सिनेमा की विरासत का खतरा
सिर्फ इतना ही नहीं, धनुष ने एआई के इस इस्तेमाल को सिनेमा की विरासत के लिए खतरा बताया और मांग की कि भविष्य में ऐसे बदलावों को रोकने के लिए सख्त कानून बनाए जाएं। हालांकि, इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय भी इस मुद्दे पर कड़ी आपत्ति जता चुके हैं। उन्होंने कहा था कि एआई के जरिए उनकी फिल्म से छेड़छाड़ करना क्रिएटिव फ्रीडम के साथ खिलवाड़ है और यह बिल्कुल अस्वीकार्य है।

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आपको बता दें, रांझणा ने उस समय 36 करोड़ के बजट में बनकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ और वर्ल्डवाइड करीब 90 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, बल्कि इसके संगीत, कहानी और अभिनय को भी जमकर सराहा गया। फिलहाल फिल्म के बदले क्लाइमैक्स ने एक बड़ी बहस छेड़ दी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.