दिल्ली विधानसभा का डिजिटल युग में प्रवेश, 500 किलोवाट सौर संयंत्र से होगा हरित ऊर्जा का उत्पादन

0 569

दिल्ली विधानसभा में ई-विधान (पेपरलेस) और 500 किलोवाट सौर ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन हुआ। इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने रविवार को किया।दिल्ली विधानसभा इकलौती ऐसी विधानसभा बन गई है, जो सौर ऊर्जा से संचालित होगी। साथ ही दिल्ली विधानसभा अब पूरी तरह से पेपरलेस हो गई है।

यह भविष्य के लिए उठाया गया ऐतिहासिक और निर्णायक कदम है

दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा, ”यह भविष्य के लिए उठाया गया ऐतिहासिक और निर्णायक कदम है। ई-विधान और सौर ऊर्जा का उद्घाटन किया गया है। मात्र 100 दिन में यह दोनों कार्य पूरे किए गए। 27 साल बाद जो बदलाव हुआ, यह सुखद आनंद का क्षण है। लोगों की आकांक्षाओं पर हम खरा उतर रहे हैं। लोकतंत्र के मंदिर में ऐसी शुरुआत हो रही है। यह आवश्यकता पूरे देश में है। दिल्ली विधानसभा उन विधानसभाओं की श्रेणी में आ गई है, जो पेपरलेस होगी। ई-विधान एप्लिकेशन से अब विधानसभा जुड़ गई है।”

4 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है, जो कि पेपरलेस होगा

उन्होंने कहा, “4 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है, जो कि पेपरलेस होगा। ई-विधान एप्लिकेशन से विधानसभा चलेगी। विधानसभा में अब सोलर ऊर्जा का इस्तेमाल ही होगा। यह संकल्प हम सब ने मिलकर लिया है। विरासत और संकल्प साथ मिलकर चलेंगे। 1911 में विधानसभा बनी थी। यह देश की पहली विधानसभा है। इस विरासत पर हमें गर्व है। इससे संबंधित एक बड़ा आयोजन भी होगा। जल्द ही इसकी घोषणा भी करेंगे।”

विधानसभा के मूल रूप को बिना छेड़छाड़ किए आधुनिक बनाया गया है

कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, “बहुत ही कम समय में इसका उद्घाटन हुआ है। असंभव को संभव करके दिखाया है। विधानसभा के मूल रूप को बिना छेड़छाड़ किए आधुनिक बनाया गया है। सोमवार से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है।” उन्होंने कहा, “पहले की सरकार ने यह काम क्यों नहीं किया? शायद उन्हें इसमें कमीशन नहीं दिखा होगा। उनकी हर फाइल में गड़बड़ है। जब से हमारी सरकार बनी है, हमारे विधायक सड़कों पर काम कर रहे हैं।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.