नवोदय विद्यालय में पांच जिलों की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

गौतमबुद्ध नगर की टीम ने किया शानदार प्रदर्शन, विभिन्न खेलों में दिखाया उत्कृष्ट कौशल

0 145

नवोदय विद्यालय में पांच जिलों की खेलकूद प्रतियोगिता हुयी सम्पन्न

आयोजित प्रतियोगिता में गौतमबुद्ध नगर की टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

गौतम बुद्ध नगर: जवाहर नवोदय विद्यालय दादरी गौतमबुद्ध नगर में पांच जनपद गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, मुरादाबाद एवं सम्भल के छात्र-छात्राओं की दो दिवसीय (02 से 03 अगस्त 2025) संकुल स्तरीय बालक एवं बालिका वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
जवाहर नवोदय विद्यालय दादरी गौतमबुद्ध नगर के प्राचार्य रामवीर सिंह ने बताया कि बालक वर्ग में गौतमबुद्ध नगर के नवोदय विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया, जबकि द्वितीय स्थान मुरादाबाद और तृतीय स्थान सम्भल द्वारा प्राप्त किया गया है। वहीं बालिका वर्ग में मुरादाबाद प्रथम, सम्भल द्वितीय एवं बागपत तृतीय स्थान पर रहे।
उन्होंने बताया कि समापन समारोह में नवोदय विद्यालय समिति के परामर्शदाता सरोज कुमार ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्राचार्य रामवीर सिंह ने इस आयोजन की सफलता हेतु असिस्टेंट प्रोफेसर पीयूष सिंह (नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन दादरी) एवं उनकी टीम, विभिन्न जनपदों से आए अनुषकों, विद्यालय की खेल शिक्षिका सीमा एवं हेमंत कुमार सिंह को आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.