देहरादून: उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने से भारी तबाही मची. एनडीआरएफ समेत सभी राहत एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं. बादल फटने से खीर गंगा नदी में आई बाढ़ में 5 लोंगों की मौत हो गई है. 50 से ज्यादा लोग लापता हैं. कई मकान और होटल तबाह हो गए हैं. इस बीच जिला प्रशासन उत्तरकाशी ने हेल्पलाइन नंबर (01374-222126, 222722, 9456556431) जारी किए हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से बात की. उन्होंने बादल फटने के बाद धराली में आई बाढ़ के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही गृह मंत्री ने प्रभावित लोगों की मदद के लिए 7 रेस्क्यू टीम भेजने का आदेश दिया.अधिकारियों ने बताया कि बादल फटने की वजह से खीर गंगा नदी में बाढ़ आने से 5 लोगों की मौत हो गई है और कई मकान और होटल तबाह हो गए हैं.
आईटीबीपी की 3 टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया
गृह मंत्री अमित शाह ने इस तबाही को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, धराली में अचानक आई बाढ़ के संबंध में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से बात की और जानकारी ली. पास में ही तैनात आईटीबीपी की 3 टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. इसके साथ ही एनडीआरएफ की 4 टीम भी रवाना कर दी गई हैं.

घटना के 10 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंची सेना
अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजकर 45 मिनट पर हर्षिल में भारतीय सेना के कैंप से करीब 4 किलोमीटर दूर धराली गांव में ये घटना हुई. इसके तुरंत बाद भारतीय सेना के 150 जवान 10 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. अब तक 15-20 लोगों को निकाला जा चुका है. घायलों का हर्षिल में सेना के चिकित्सा केंद्र में इलाज किया जा रहा है. खोज और बचाव कार्य जारी है.
क्या बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी?
सीएम ने कहा, धराली के प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन, भारतीय सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और प्रभावित नागरिकों को हर संभव मदद दी जा रही है.