गौतमबुद्धनगर में महिला कृषकों को मिली नई दिशा और जानकारी
यूपी सरकार की पहल से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा नया बल यूपी सरकार की पहल से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा नया बल
गौतम बुद्ध नगर: दादरी स्थित जिला ग्राम्य विकास संस्थान में 4 से 6 अगस्त 2025 तक यूपी सरकार द्वारा प्रायोजित एफपीओ और महिला कृषक संगठनों के लिए तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप सिंह परमेश एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. प्रियंका शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस प्रशिक्षण में कृषक उत्पादक संघों के पदाधिकारी, कृषि सखी और लखपति दीदी समेत कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।इसके पहले दिन अपर जिला कृषि अधिकारी ए. पी. शर्मा ने प्रतिभागियों को एफपीओ से जुड़ी सरकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
दूसरे दिन यानी कि 05 अगस्त को कृषि विज्ञान केंद्र, छौलस गौतमबुद्धनगर के डॉ. सुनील प्रजापति एवं डॉ. बोनिका पंत द्वारा लघु एवं सीमांत किसानों के लिए एफपीओ के माध्यम से खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन, औषधीय व सुगंधित पौधों के क्षेत्र में उपलब्ध संभावनाओं पर जानकारी दी गई।
तीसरे और अंतिम दिन कुंवर घनश्याम ने एफपीओ के तहत दुग्ध उत्पादन और आय बढ़ाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। साथ ही डॉ. विपिन कुमार ने बीज उत्पादन में एफपीओ की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर डीडीएम नाबार्ड अलका ने ODOP परियोजना में एफपीओ की भूमिका, वित्तीय जरूरतें और वित्तीय मूल्यांकन की महत्वपूर्ण जानकारी दी|
इसके अलावा, 31 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक संस्थान में यूपी सरकार द्वारा ग्राम्य विकास से जुड़ी योजनाओं पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कृषि, ग्राम्य विकास और पंचायत विभाग के प्रतिनिधि शामिल हुए।
समापन कार्यक्रम में डॉ. विजय पाल सिसोदिया और अरविंद त्यागी मौजूद रहे। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।