दिल्ली में सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर, बेरहम पति ने पत्नी और दो बेटियों को उतारा मौत के घाट

0 5,562

Delhi Crime News : दिल्ली के करावल नगर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने रक्षा बंधन के दिन अपनी पत्नी और दो बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, 29 वर्षीय आरोपी करावल नगर की शहीद भगत सिंह कॉलोनी में रहता है। परिवार में पत्नी और एक 8 साल और 5 साल दो बेटियां थी। उसी बील्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर आरोपी की मां, दो भाई और उसका परिवार भी रहता हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसको लेकर अक्सर झगड़े होते थे। एक बार विवाद इतना बढ़ गया था, कि पत्नी घर छोड़कर चली गई थी, लेकिन रिश्तेदारों के समझाने पर वह वापस आ गई।

पत्नी और दोनों बेटियों की हत्या कर हुआ फरार
शुक्रवार कि रात शख्स घर लौटा तो पत्नी से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में उसने अपनी पत्नी का गला घोंट दिया और मौके से फरार होने लगा। भागते वक्त बिस्तर पर सो रही दोनों बेटियों को भी मौत के घाट उतार दिया। तीनों की हत्या करने के बाद दरवाजा बंद कर फरार हो गया। अगले दिन रक्षाबंधन के कारण घर में अन्य रिश्तेदारों भी आए हुए थे। सुबह करीब 7 बजे आरोपी की मां ने जब कमरे में आकर देखाता तो बहू जमीन पर और पोतियां बिस्तर पर पड़ी थीं। उन्होंने शोर मचाया और पुलिस को घटना की सूचना दी।

इकलौती बहन की हत्या के बाद भाइयों ने लगाया आरोप
बताया जा रहा है कि मृतका बुलंदशहर के डिबाई की रहने वाली थी। शनिवार को राखी बांधने मायके जाने वाली थी। मृतका के भाई ने बताया कि गुरुवार को बहन से बात हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार, 2007 में आरोपी और मृतका कि शादी हुई थी। शादी के बाद से आरोपी पति अक्सर पत्नी की पिटाई करता था और घर से निकाल देता था। तीन भाइयों की इकलौती बहन की मौत पर मायके वालों ने आरोपी व उसके भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है।

24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर आरोपी की मां ने बताया कि पति के निधन के बाद तीनों बेटों ने आजादपुर सब्जी मंडी में फलों के आढ़त का कारोबार संभाला। उन्हें पता नहीं था कि बेटे और बहू के रिश्ते इतने बिगड़ चुके हैं। डीसीपी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.