यूपी में भीषण सड़क हादसा, बर्थडे पार्टी कर लौट रहे लेखपाल समेत 3 की मौत

0 196

लखनऊ: यूपी के बदायूं में बाईपास पर सोमवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार लेखपाल समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चौथा युवक गंभीर रूप से घायल है। तेज रफ्तार कार की स्वागत द्वार से टक्कर के चलते यह हादसा हुआ। चारों कार सवार लेखपाल का जन्मदिन मनाकर बदायूं से उझानी की ओर जा रहे थे। घायल मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।

पुलिस के मुताबिक बदायूं के कल्याण नगर निवासी 35 वर्षीय लेखपाल राजा सक्सेना तीन साथियों के साथ कार से उझानी बाईपास गए थे। लेखपाल की जन्मदिन पार्टी के बाद रात 1:15 बजे लौटते समय बाईपास पर एआरटीओ के पास कार स्वागत द्वार से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे में उसके परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला लेकिन लेखपाल राजा सक्सेना, रूवल पटेल व हर्षित गुप्ता मौके पर ही दम तोड़ चुके थे। घायल 29 वर्षीय अंकित को मेडिकल कॉलेज में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।

रायबरेली में डंपर की टक्कर से 2 युवकों की मौत
वहीं रायबरेली में शिवगढ़-बहुदा मार्ग पर डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरा युवक घायल हो गया। चितवनिया गांव निवासी शिवा (18) साथी सुमित वर्मा (22)और रिश्तेदार विजय उर्फ नन्हऊ (23) निवासी गूढ़ा के साथ एक ही बाइक से मोहनलालगंज प्लाई वुड कंपनी में काम करने के लिए जा रहे थे। शिवगढ़-बहुदा संपर्क मार्ग पर डंपर की टक्कर से शिव और विजय उर्फ नन्हऊ की मौत हो गई ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.