15 अगस्त तक नोएडा से दिल्ली जाने वालों को होगी परेशानी, शहर में एंट्री के तीन रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन… निकलने से पहले पढ़ लें एडवाइजरी

0 5,295

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस नजदीक है. स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां भी जोरो शोरों से की जा रही हैं. ऐसे में 15 अगस्त तक भारी वाहनों को नोएडा से दिल्ली में प्रवेश करते समय समस्या हो सकती है क्योंकि नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है. स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले पर ध्वजारोहण समारोह होता है. ध्वजारोहण समारोह की रिहर्सल को मद्देनजर रखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से ये डायवर्जन प्लान लागू किया गया है.

डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया कि मालवाहक (भारी, मध्यम और हल्के) वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. 12 अगस्त रात 10 बजे से 13 तारीख को रिहर्सल समाप्त होने तक और इसके बाद 14 अगस्त की रात 10 बजे से 15 तारीख को जब तक ध्वजारोहण कार्यक्रम खत्म नहीं होता तब तक मालवाहक वाहनों को नोएडा से दिल्ली जाने की अनुमति नहीं होगी. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो लाल किले और रिहर्सल के आसपास के इलाकों में न जाएं.

ये रहेगी व्यवस्था
डॉयवर्जन चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज और डीएनडी पर पर लागू होगा. ऐसे में चिल्ला बॉर्डर की ओर से दिल्ली जाने वाले वाहन, चिल्ला रेड लाइट से यूटर्न लें और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर आगे जाएं. डीएनडी बॉर्डर की ओर से दिल्ली जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यूटर्न लें और नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर आगे जाएं.

इसी तरह से कालिंदी कुंज बार्डर से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट हों और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर आगे जाएं. यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन जीरो प्वाइंट से परी चौक, पी-थ्री, कासना और सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से आगे जाएं. परी चौक से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन परी चौक से पी-थ्री, कासना, सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर आगे जाएं.

पुलिस कर रही कड़ी निगरानी
स्वतंत्रता दिवस रिहर्सल परेड की वजह से नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों का सफर समस्याओं भरा रह सकता है. 15 अगस्त को देखते हुए पुलिस सभी लोगों पर कड़ी नजर रख रही है, जो दिल्ली से नोएडा आना जाना कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर पुलिस कोई कोताही नहीं बरतेगी.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.