यूपी में लेक्चरर के 1516 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन शुरू, 40 वर्ष उम्र तक के अभ्यर्थी करें अप्लाई

0 1,650

नई दिल्ली: यूपी में शिक्षक भर्ती को लेकर चल रहे आंदोलनों के बीच एक राहत की खबर आई है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजो में प्रवक्ता पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 12 अगस्त से शुरू हो गई है. अभ्यर्थी UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आयोग ने अभी इस भर्ती का संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया गया है. प्रवक्ता के कुल 1516 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. डिटेल नोटिफिकेशन आज, 12 अगस्त को जारी किया जाएगा. इस भर्ती का अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने और अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 सितंबर हैं. फीस बैंक के जरिए जमा होगी.

UPPSC Lecturer Recruitment 2025: पहले भी जारी हुआ था इस भर्ती का विज्ञापन
इससे पहले दिसंबर 2020 में इस भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था, लेकिन भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी. प्रतियोगी मोर्चा मंच का कहना है कि इस भर्ती का अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अब जाकर उनका इंतजार खत्म हुआ है. राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के 1471 पदों में पुरुष वर्ग के 777 व महिला वर्ग के 694 पद है. वहीं माध्यमिक विद्यालय में 43 और जेल प्रशिक्षण विद्यालय में दो पदों पर भर्तियां होनी हैं.

UPPSC Lecturer Vacancy 2025 How to Apply: यूपी प्रवक्ता भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए OTR टैब पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फाॅर्म भरें.
मांगे गए डाॅक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
फीस जमा करें और सबमिट करें.
UPPSC Lecturer Bharti 2025: 40 वर्ष उम्र तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदकों के उम्र की गणना 2 जुलाई 2025 से की जाएगी. आरक्षित वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है. अभ्यर्थी का जन्म एक जुलाई 2004 के बाद व दो जुलाई 1985 के पहले नहीं होना चाहिए.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.