जौनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, गलत दिशा में बस चला रहा था ड्राइवर, सामने से आया ट्रक और हुई जोरदार टक्कर, 4 सवारियों की मौत

0 1,677

Jaunpur Bus-Truck Accident: उत्तर प्रदेश के के जौनपुर में मंगलवार देर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. वाराणसी से शाहगंज जा रही यात्रियों से भरी जौनपुर डिपो की रोडवेज बस (UP65- LT- 8691) की सामने से आ रहे ट्रक से भीषण टक्कर हो गई. हादसे में बस सवार चार यात्रियों की मौत हो गई. जबकि 12 यात्री घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. हादसे के पीछे बस ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है.

इस दर्दनाक हादसे पर जौनपुर के डीएम और एसपी ने दुःख जताया है. जानकारी के ताबिक, ये दर्दनाक हादसा खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी में हुआ है. अयोध्या-वाराणसी नेशनल हाइवे पर मंगलवार की देररात वाराणसी से यात्रियों को लेकर शाहगंज रोडवेज बस जा रही थी. जैसे ही बस जौनपुर से चलकर गुरैनी बाजार के निकट स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची बस चालक बस को गलत दिशा में लेकर चला गया, जिससे सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से भीषण टक्कर हो गई. हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए, जिसके बाद वहां चीख पुकार मच गई.

घायलों को भेजा गया अस्पताल

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बस में फंसे घायल यात्रियों को बस के अंदर से निकालकर उन्हें एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया. एक यात्री ने बताया कि जौनपुर से निकलने के बाद हादसे के वक्त बस में करीब बीस यात्री सवार थे. 7 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. जबकि बाकी अन्य घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया.

DM-SP जिला अस्पताल पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की. इस दौरान डीएम ने चिकित्सकों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए.

4 लोगों की मौत की पुष्टि

जौनपुर के जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में बस सवार 4 लोगों की मौत हो गई है. जिनमें 7 लोगों को हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने एक महिला, एक बच्ची समेत दो अन्य व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. अन्य घायलों का इलाज जारी है. डीएम ने कहा कि मामले में जांच जारी है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.