रक्षाबंधन पर ननिहाल आए थे भाई-बहन, दूध पीने से तबियत हुई खराब… तीनों की मौत

0 1,829

पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे पालीगंज में ननिहाल में रक्षाबंधन मनाने के लिए पहुंचे भाई बहनों की दूध पीने के बाद मौत हो गई. घटना खिरीमोर थाना के तहत आने वाले खीरी पर गांव की है. यहां रक्षाबंधन के दिन अपनी मां के साथ ननिहाल आए तीन बच्चों की रात में तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद आनन फानन में परिजन उन्हें पहले पालीगंज के एक निजी अस्पताल में ले गए.

डॉक्टर ने बच्चों की हालत देख उन्हें उचित इलाज के लिए अरवल सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिवार के लोग बच्चों को अरवल लेकर अस्पताल में लेकर आए, जहां इलाज के क्रम में दो बच्चों की मौत हो गई. हालांकि, तीसरी बच्ची की मौत मंगलवार की शाम पटना में इलाज के क्रम में हो गई. मृतक बच्चे अपने सगे भाई-बहन थे.

बच्चों के नाना कमलेश ठाकुर खीरीपर गांव के रहने वाले हैं. उनके घर सभी लोग रक्षाबंधन के दिन आए हुए थे. सोमवार की रात में सभी लोगों ने खाना खाया और तीनों बच्चों को दूध भी दिया. दूध पीने के बाद अचानक तीनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. हालत खराब होता देख परिवार के लोग बच्चों को पास के प्राइवेट अस्पताल ले गए.

यहां से डॉक्टर ने बच्चों को अरवल सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई. तीसरी बच्ची का इलाज जारी रहा लेकिन मंगलवार की शाम इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. मृतक बच्चों के नाना कमलेश ठाकुर ने कहा कि दूध पीने से बच्चे की अचानक तबियत बिगड़ गई. इसके बाद अस्पताल में 5 वर्ष के विकास कुमार और 3 वर्ष के मोहित कुमार की मौत हो गई.

निधि कुमारी नाम की बच्ची गंभीर रही. उसे और बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था, जहां उसकी भी मौत हो गई. पालीगंज के खीरी पर गांव के रहने वाले रामबाबू महतो के घर से दूध लाया गया था. इसी दूध को पीने के बाद तीनों बच्चों की स्थिति बिगड़ने लगी थी. मामले में मौके पर फूड सेफ्टी विभाग की टीम पहुंच रही है.

मृतक तीनों बच्चे मोहन ठाकुर के थे. मोहन सूरत में प्राइवेट नौकरी करते हैं. ससुराल में साले रितेश ठाकुर का शादी समारोह की तैयारी हो रही थी, लेकिन अब घर में मातम पसरा है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.