सीरीज हारने के बाद मोहम्मद रिजवान का बड़ा बयान, गेंदबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

0 6,131

नई दिल्ली: पाकिस्तान को 34 साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 202 रनों से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इस मैच में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने इस हार के लिए गेंदबाजों को जिम्मेदार बताया। साथ ही में उन्होंने विंडीज टीम की तारीफ भी की।

सीरीज हारने के बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान ने दिया बड़ा बयान
तीसरे वनडे मैच के बाद हुए पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में मोहम्मद रिजवान ने कहा कि हमें समझ आ गया था कि इस पिच पर चार पारियों वाला टेस्ट मैच होने के बाद यह तीसरा मैच था। आखिरी 10 ओवरों में मोमेंटम विंडीज के पक्ष में चला गया और वहां से हम इस मुकाबले में पीछे हो गए, क्योंकि पहले 40 ओवरों तक हम मैच में बने हुए थे। हमें लगा था कि यहां 220 रनों का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। लेकिन उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की, खासकर शाई होप ने। उन्होंने सब कुछ प्लान के साथ किया।

अबरार अहमद को लेकर क्या बोले मोहम्मद रिजवान?
पाकिस्तान की टीम इस मैच में 92 रन पर सिमट गई। टीम के सिर्फ तीन बल्लेबाज 10 या उससे ज्यादा रन बना पाए। लेकिन फिर भी कप्तान रिजवान ने बल्लेबाजों को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा। कप्तान रिजवान ने आगे कहा कि होप ने अच्छी बल्लेबाजी की और कुछ अच्छे शॉट खेले। अयूब और सलमान गेंदबाजी कर रहे थे, उन्होंने भी रन लुटाए। हमें लगा कि अबरार आकर गेंदबाजी करेंगे, लेकिन होप ने आक्रामक बल्लेबाजी की और इसलिए वह अपने ओवर पूरे नहीं कर पाए। सील्स अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने पूरी सीरीज में हमें परेशान किया। हमें साझेदारियों की जरूरत थी और कुछ समय बिताने की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

WI vs PAK तीसरे मैच का हाल
मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 294 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान शाई होप ने सबसे ज्यादा 120 रन बनाए। 94 गेंदों की पारी के दौरान होप ने 10 चौके और 5 छक्के लगाए। पाकिस्तान की टीम जब 295 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो ताश के पत्तों की तरह ढह गई। पाकिस्तान के 5 बल्लेबाज इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं पूरी टीम 29.2 ओवर में 92 रनों पर ऑलआउट हो गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.