नोएडा प्राधिकरण के प्रयास: स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम स्थान की ओर कदम
बल्क वेस्ट जनरेटर्स के लिए नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु निरीक्षण और कार्यशालाएं
नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक वर्ग स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रतिभाग किया जाता है। नोएडा शहर को और भी अधिक स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं। इस हेतु पूर्व में बल्क वेस्ट जनरेटर्स के Rules & Responsibility के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदत्त कराने के लिए कई बार कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला के अन्र्तगत ही सभी बल्क वेस्ट जनरेटर्स को बताया नया था कि सभी बल्क पेस्ट जनरेटर्स का नौएडा प्राधिकरण द्वारा जमीनी स्तर पर निरीक्षण किया जाएगा और नियमों का पालन न करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
इसी क्रम में आज दिनांक 11.08.2025 को श्री इंदु प्रकाश सिंह (जन स्वा०) एवं श्री गौरव बंसल, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा) के नेतृत्व में Panchsheel Pratishtha Apartment Owner Association, सेक्टर-75 का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान Panchsheel Pratishtha AoA में काफी सारी कमिया पायी गयी, जोकि बल्क वेस्ट जनरेटर्स के नियमों के अनुरूप नहीं थी। जैसे कि-
- उपरोक्त बल्क वेस्ट जनरेटर अपशिष्ट पृथक्करण, भंडारण एवं अपशिष्ट प्रसंस्करण के संदर्भ में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों का अनुपालन नहीं कर रहा है।
- कचरे का पृथक्कीकरण नहीं किया जा रहा है। सूखा, गीला और बागवानी सभी प्रकार का कचरा मिक्स करके टाबर-8 के बेसमेंट में जमा किया जा रहा है।
- कचरा अनाधिकृत कबाडियों को दिया जा रहा है, जो कचरे को सडक पर फेंक रहे है।
- गंदा पानी जमा हो रहा है. जिसमें मच्छरों का प्रजनन हो रहा है जो वहां के निवासियों के लिए गंभीर स्वास्थ्य खतरा बन रहा है।