फूलों और रोशनी से जगमगाई मथुरा जन्मभूमि

पूरे देश में मनाया जा रहा है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व, मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

0 720

नोएडा: देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। मंदिरों में भजन-कीर्तन, झांकियां और रासलीला का आयोजन किया गया है। भक्तों ने व्रत-उपवास रखकर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारी की है। विदेशों में भी कृष्ण भक्तों का उत्साह देखने लायक है। अमेरिका, लंदन, मॉरीशस और नेपाल समेत कई देशों में कृष्ण मंदिरों को सजाया गया है और शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं।तो वहीं, मथुरा वृंदावन में इस मौके पर भव्य आयोजन किए जा रहे हैं। जन्मभूमि मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाया गया है। रात 12 बजे विशेष पूजा-अर्चना होगी और भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। गोकुल, वृंदावन और द्वारका में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा है। श्रद्धालु बांसुरी, माखन और झूले से सजे बाल गोपाल के स्वरूप के दर्शन करने पहुंचे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने विशेष इंतज़ाम किए हैं।
जन्माष्टमी पर मंदिरों में “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” जैसे जयकारे गूंज रहे हैं। भक्तों का मानना है कि इस दिन व्रत और भक्ति करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है।
मंदिरों में होती है बाल स्वरूप की पूजा 
बाल स्वरूप में ठाकुर जी को लड्डू गोपाल कृष्ण माना जाता है. इसमें उनकी सेवा छोटे रूप में की जाती है. लड्डू गोपाल को सभी तीज-त्यौहार, होली-दिवाली जन्माष्टमी-रक्षाबंधन सावन का महीना जैसे सभी आयोजन मंदिर परिसर में ही ठाकुर जी के सामने कराए जाते हैं ताकि उनको प्रकृति का एहसास कराया जाए.
शुभ कृष्ण जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस साल जन्माष्टमी 15 अगस्त 2025 की रात्रि 11:50 बजे से प्रारंभ होकर 16 अगस्त 2025 की रात्रि 09:35 बजे तक रहेगी. चूंकि अष्टमी तिथि पूरे दिन सूर्यास्त के बाद भी रात्रि 09:35 बजे तक बनी रहेगी, इसलिए अधिकांश वैष्णव और गृहस्थ लोग 16 अगस्त को ही इस महापर्व को बड़े श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाएंगे. मथुरा सहित देशभर के मंदिरों में इस दिन विशेष आयोजन किए जाएंगे.

व्यवस्था और सुरक्षा पुख्ता इंतजाम

व्यवस्था और सुरक्षा मंदिर प्रशासन और पुजारियों के सहयोग से कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। मंदिर के अंदर और बाहर दोनों ओर भारी भीड़ होने के बावजूद व्यवस्थाएं सुचारु रहीं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.