ओबीसी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति 2025-26: संशोधित समय-सारणी जारी

कक्षा 9-12 के छात्र 2 जुलाई से 30 अक्टूबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, विद्यालयों को 5 अक्टूबर तक मास्टर डाटा तैयार करना होगा

0 217

गौतमबुद्धनगर: शासन के निर्देशों के क्रम में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौतम बुद्ध नगर लवेश कुमार सिसौदिया ने बताया कि वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2025-26 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोडकर) पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) के छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति भुगतान के सम्बन्ध में संशोधित समय सारणी निर्गत की गयी है।
उन्होंने प्रक्रियात्मक कार्यवाही एवं पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10)/ दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) हेतु संशोधित समय-सारणी (समयावधि) के संबंध में बताया कि 01 जुलाई, 2025 से 05 अक्टूबर, 2025 तक विद्यालय द्वारा मास्टर डाटा तैयार करना एवं 02 जुलाई, 2025 से 30 अक्टूबर, 2025 तक छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन/आनलाइन आवेदन करना होगा।
उन्होंने प्रथम चरण के संबंध में बताया कि 31 अगस्त 2025 तक विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना, 01 सितम्बर 2025 से 09 सितम्बर 2025 तक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन करना एवं 02 अक्टूबर, 2025 तक धनराशि का अन्तरण (वितरण) किया जाएगा।
इसी श्रृंखला में द्वितीय चरण में 06 नवम्बर 2025 तक विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना, 07 नवम्बर, 2025 से 15 नवम्बर 2025 तक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन करना, 18 नवम्बर 2025 से 21 नवम्बर 2025 तक त्रुटिपूर्ण आवेदन को छात्रों / संस्था के स्तर से सही करना एवं 31 दिसम्बर 2025 तक धनराशि का अन्तरण (वितरण) किया जाएगा।
उन्होंने जनपद में संचालित शिक्षण संस्थाओं को यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2025-26 में अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) के छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति भुगतान के सम्बन्ध में संशोधित समय-सारणी के अनुसार कार्यवाही संचालित की जायेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.