एशिया कप 2025 से पहले रिंकू सिंह ने 225 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन, विस्फोटक बैटिंग से जड़ा शतक; ठोके 8 छक्के
नई दिल्ली: टी20 एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड में रिंकू सिंह को जगह मिली है और अब वह यूपी टी20 लीग 2025 में दमदार खेल दिखा रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। गौर गोरखपुर लायंस की टीम के खिलाफ उन्होंने दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और शतक जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है। गोरखपुर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए। रिंकू की दमदार पारी की बदौलत मेरठ मैवरिक्स की टीम ने टारगेट आसानी से हासिल कर लिया।
रिंकू सिंह ने खेली 108 रनों की पारी
रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मैवरिक्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब आकाश दुबे और स्वास्तिक चिकारा जल्दी पवेलियन लौट गए। फिर रितुराज शर्मा और माधव कौशिक भी बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। ऐसे में 38 रनों पर ही टीम चार विकेट गंवाकर संकट में नजर आ रही थी। फिर रिंकू सिंह ने क्रीज पर कदम रखा और अपनी दमदार बल्लेबाजी से टीम को मुश्किल से निकाल लिया। उन्होंने 48 गेंदों में 108 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 225 का रहा। उनकी बल्लेबाजी के आगे गौर गोरखपुर लायंट्स के गेंदबाज टिक नहीं पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।
दूसरी तरफ गौर गोरखपुर लायंट्स कीट टीम के लिए कप्तान ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए थे। निशांत कुशवाहा ने 37 रन बनाए थे। इन दोनों प्लेयर्स ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन उसे बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए। अंत में शिवम शर्मा ने 14 गेंदों में 25 रन बनाए, जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल रहे। गोरखपुर लायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 167 रन बनाए।

रिंकू सिंह ने दिखाई दमदार फॉर्म
अब एशिया कप 2025 से पहले रिंकू सिंह ने प्रचंड फॉर्म दिखाई है और वह आगामी टूर्नामेंट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बड़े दावेदार बन गए हैं। रिंकू के पास वह काबिलियत है कि वह निचले क्रम पर उतरकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकें।
भारतीय टीम के लिए जड़ चुके तीन अर्धशतक
रिंकू सिंह ने भारतीय टीम के लिए T20I क्रिकेट में साल 2023 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के 33 मैचों में कुल 546 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले हैं और 69 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है।