अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने सीएम योगी से की मुलाकात, परिवार भी रहा शामिल

लखनऊ में अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की, परिवार संग हुआ गर्मजोशी से स्वागत

0 143

लखनऊ: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान शुभांशु शुक्ला के साथ उनका पूरा परिवार भी मौजूद रहा। मुलाकात के दौरान अंतरिक्ष विज्ञान और भविष्य की संभावनाओं को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने शुभांशु शुक्ला के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान आया सामने  

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस मौके पर कहा कि आज लखनऊ के लिए बेहद खास दिन है, क्योंकि भारत के सपूत और लखनऊ के लाल शुभांशु शुक्ला ने अपने शहर की धरती पर कदम रखा है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष से धरती पर लौटने के बाद लखनऊ के लोग उनके आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आज वह क्षण आ ही गया। डिप्टी सीएम ने शुभांशु शुक्ला का गर्मजोशी और प्यार से स्वागत किया।

अपने स्कूल के बच्चों को किया संबोधित

लखनऊ पहुंचे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने अपने पुराने स्कूल सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सुबह वह काफी थके हुए थे, लेकिन जब उन्होंने बच्चों को सड़कों पर खड़े देखा तो उनकी थकान दूर हो गई। शुभांशु शुक्ला ने कहा कि बच्चों के चेहरों पर उत्साह और मुस्कान देखकर उन्हें नई ऊर्जा मिली। उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि सफलता के लिए केवल दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है। आईएसएस पर मिले अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि लोग उनसे यह नहीं पूछते कि अंतरिक्ष में कैसा था, बल्कि यह जानना चाहते हैं कि अंतरिक्ष यात्री कैसे बना जाए। उन्होंने बच्चों से कहा कि हमेशा बड़ी आकांक्षाएं रखें और बताया कि भारत का 2040 तक चंद्रमा पर उतरने का स्पष्ट विजन और मिशन है।

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला कौन हैं?

शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन हैं और देश के गौरवशाली अंतरिक्ष यात्री के रूप में पहचान बना चुके हैं। उन्होंने Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ऐतिहासिक यात्रा की। साल 1984 में विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद वह अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय बने हैं, जिससे पूरे देश का मान-सम्मान और गर्व बढ़ा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.