रोहतास: इस वक्त की बड़ी खबर रोहतास से सामने आ रही है। यहां सासाराम के नगर थाना क्षेत्र में होटल में गोलीबारी का मामला सामने आया है। यहां माईको के पास एक निजी गेस्ट हाउस में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को गोली मार दी। प्रेमिका को गोली मारने के बाद आरोपी ने खुद के सिर में भी गोली मार ली। प्रेमी की पहचान जैकी नट के रूप में हुई है, जबकि प्रेमिका की पहचान काजल कुमारी के रूप में हुई है। वहीं गोली चलने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। घटना के बाद प्रेमी की मौत हो गई, जबकि प्रेमिका का उपचार चल रहा है।
लड़की का इलाज जारी
सूचना मिलते ही सासाराम के एसडीपीओ-2 दिलीप कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल काजल कुमारी सासाराम के दलेलगंज मोहल्ले की रहने वाली है। उसे इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में लाया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि आरव बैंक्विट हॉल गेस्ट हाउस नामक एक निजी होटल के कमरे में यह वारदात हुई है। लड़की की मां ने बताया कि उसकी बेटी एक मॉल में काम करती है। कुछ घंटे पहले ही वह अपनी बेटी को बाजार में छोड़कर आई थी। लेकिन बाद में पता चला कि उसकी बेटी को बलिया के रहने वाले एक युवक ने होटल के कमरे में गोली मार दी है।

शादी से इनकार करने पर मारी गोली
लड़की की मां का कहना है कि युवक उनकी बेटी पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन अंतरजातीय मामला होने के कारण और लोक-लाज की वजह से लड़की शादी करना नहीं चाहती थी। इसी आवेश में आकर युवक ने उनकी पुत्री को गोली मार दी है। बता दें कि युवक जैकी कुमार उर्फ लड्डू ने खुद को भी होटल के कमरे में गोली मार लिया है। मौके से एक कट्टा तथा कारतूस का खोखा भी बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।