भोपाल। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भोपाल (Bhopal) स्थित IISER में छात्रों (Students) को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के पास पुष्पक विमान (Pushpak Aircraft) उस समय भी था, जब राइट ब्रदर्स ने हवाई जहाज (Airplane) का आविष्कार तक नहीं किया था। यह बयान पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के हनुमानजी को पहला एस्ट्रोनॉट बताने वाले बयान के कुछ दिन बाद आया है।

बता दें शिवराज सिंह चौहान इससे पहले भी पुष्पक विमान का उल्लेख कर चुके हैं, तब उन्होंने इसे भारतीय वैज्ञानिक परंपरा का हिस्सा बताया था। चौहान ने IISER में कहा कि प्राचीन भारत विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बेहद उन्नत था। महाभारत काल में ड्रोन और मिसाइल जैसे आधुनिक हथियारों का वर्णन मिलता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज हमारे पास जो तकनीक है, वह हजारों साल पहले से ही भारत में मौजूद थी, इसका उल्लेख महाभारत में मिलता है।