ट्रंप के 50% टैरिफ से भारत को एक्सपोर्ट में कितना नुकसान? चीन और वियतनाम उठा सकते हैं फायदा

0 115

नई दिल्ली: अमेरिकी (America) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत (India) पर 50 फीसदी टैरिफ (Tariff )लगाने को लेकर नोटिस जारी कर दिया है. इसमें बताया गया है कि नया टैरिफ सिस्टम 27 अगस्त रात 12.01 बजे से लागू होगा. ट्रंप का यह कदम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (Economy) भारत के लिए निर्यात (Export) के क्षेत्र में चुनौती पेश करेगा.

आर्थिक थिंक टैंक ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव की रिपोर्ट के अनुसार, इन बढ़े हुए टैरिफ से 60.2 बिलियन डॉलर का भारतीय निर्यात प्रभावित होगा, जिसमें टेक्सटाइल, ज्वेलरी, सी फूड, कालीन और फर्नीचर शामिल है. ऐसे में चीन, वियतनाम और मक्सिको इस मार्केट में अपना प्रभाव जमाने की कोशिश करेंगे. इसमें बताया गया है कि अमेरिकी टैरिफ का लागू होना भारत की अर्थव्यस्था के लिए एक बड़ी व्यापारिक चुनौती है.

GTRI ने कहा कि अमेरिकी शुल्क से भारत की ओर से अमेरिका को होने वाले 86.5 अरब डॉलर के निर्यात में से 66 फीसदी पर असर पड़ेगा. इस स्थिति में भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ को बनाए रखने के लिए बेहतर रणनीति की जरूरत है. साथ ही रोजगार और इंडस्ट्रियल कम्प्टीशन पर पड़ने वाले प्रभाव को भी नियंत्रित करना होगा. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जुलाई के दौरान अमेरिका को भारत से कुल निर्यात 21.64 फीसदी बढ़कर 33.53 अरब डॉलर हो गया, जबकि आयात 12.33 फीसदी बढ़कर 17.41 अरब डॉलर रहा है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की ओर से अमेरिका को निर्यात करने में भारी कमी का सामना करना पड़ेगा. अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 में 86.5 बिलियन डॉलर से घटकर वित्त वर्ष 2026 में यह 49.6 बिलियन डॉलर हो जाएगा. जीटीआरआई के अनुसार 30 फीसदी निर्यात (27.6 बिलियन डॉलर) शुल्क मुक्त रहेगा. ऑटो पार्ट्स में 4 फीसदी (3.4 बिलियन डॉलर) पर 25 फीसदी टैरिफ लगेगा, जबकि टेक्सटाइल, ज्वेलरी, सी फूड, कालीन और फर्नीचर पर 66 फीसदी (60.2 बिलियन डॉलर) पर 50 फीसदी टैरिफ लगेगा.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.