बिहार में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ शुरू, हर परिवार की एक महिला को मिलेगा रोजगार के लिए आर्थिक सहयोग

सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नई योजना की घोषणा की, पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये मिलेंगे, बाद में 2 लाख तक अतिरिक्त सहायता

0 185

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की घोषणा की है। इस योजना के तहत राज्य के हर परिवार की एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस प्रस्ताव को आज मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिल गई है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर परिवार की महिला आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने और अपने पसंदीदा क्षेत्र में रोजगार स्थापित कर सके।

 

रोजगार के लिए महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मदद-

‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत बिहार सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। योजना के अनुसार, प्रत्येक परिवार की एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपये दिए जाएंगे। इच्छुक महिलाओं से आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी ग्रामीण विकास विभाग के पास होगी और आवश्यकता पड़ने पर नगर विकास एवं आवास विभाग का सहयोग भी लिया जाएगा। सरकार ने तय किया है कि सितंबर 2025 से राशि सीधे महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। रोजगार शुरू करने के छह महीने बाद मूल्यांकन के आधार पर महिलाओं को दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, उनके बनाए उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए गांव से लेकर शहर तक हाट-बाजार विकसित किए जाएंगे।

सीएम कहना है कि, ‘‘मुझे विश्वास है कि इस योजना के क्रियान्वयन से न सिर्फ महिलाओं की स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी बल्कि राज्य के अंदर ही रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे तथा मजबूरी में लोगों को रोजगार के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।’’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही महिला सशक्तीकरण को प्राथमिकता दी गई है और इस दिशा में कई बड़े कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आज बिहार की महिलाएं अपनी मेहनत और लगन से न सिर्फ राज्य के विकास में योगदान दे रही हैं, बल्कि अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बना रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी मिशन को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने महिलाओं के हित में एक और महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जिसके सकारात्मक और दूरगामी परिणाम पूरे समाज को देखने को मिलेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.