पीएम मोदी सेंडाइ पहुंचे…भारतीय रेल चालकों से की मुलाकात, जापानी पीएम संग करेंगे लंच

0 92

PM Modi Visit in Japan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दो दिन की जापान यात्रा पर हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए कई अहम समझौते किए जा रहे हैं। इसी बीच जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने शनिवार को जेआर ईस्ट में प्रशिक्षण ले रहे भारतीय रेल चालकों से मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दो तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ भारतीय रेल चालकों का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं। इशिबा ने लिखा, “जेआर ईस्ट में ट्रेनिंग ले रहे भारतीय रेल चालकों को मेरा नमस्कार।”

एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ यात्रा करते हुए सेंडाई पहुंचने का जिक्र किया और लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेंडाई जा रहा हूं। मैं कार में उनके साथ हूं। वहीं, पीएम मोदी ने भी ‘एक्स’ पर जानकारी दी “सेंडाई पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री इशिबा के साथ शिंकानसेन ट्रेन से यहां की यात्रा की।”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री शुक्रवार को जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे थे। वे यहां 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने उनका औपचारिक स्वागत किया। भारत और जापान के बीच विशेष रणनीतिक व वैश्विक साझेदारी की प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए दोनों देशों के नेता कई अहम बैठकों में जुटे हैं। इन चर्चाओं का मुख्य फोकस रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और निवेश, डिजिटल टेक्नोलॉजी, पर्यावरण संरक्षण तथा नवाचार जैसे क्षेत्रों पर है।

पीएम की आठवीं जापान यात्रा
यह प्रधानमंत्री मोदी की जापान की आठवीं यात्रा है, जो टोक्यो के साथ भारत की गहरी साझेदारी को रेखांकित करती है। पीएम मोदी इससे पहले मई 2023 में जापान गए थे। इसके अलावा, वे और जापान के पीएम इशिबा जून 2025 में कनाडा के कनानास्किस में हुए जी7 शिखर सम्मेलन और 2024 में वियतनाम के वियनतियाने में आयोजित आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में भी मुलाकात कर चुके हैं।

लंच के बाद चीन के लिए होंगे रवाना
पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री के साथ आज लंच के बाद वह एक इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री का दौरा करेंगे। इसके बाद वह चीन के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2:15 बजे उनका जापान से चीन के लिए उड़ान भरने का कार्यक्रम तय है। जहां वे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की 25वीं राष्ट्राध्यक्ष परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.