ओडिशा से गांजा लाकर NCR में करते थे सप्लाई, 3 तस्कर गिरफ्तार, 40 लाख का माल बरामद

0 98

Noida Police Exposed Ganja Smuggling: दूसरे राज्य से गांजा लाकर नोएडा व एनसीआर में महंगे दाम पर बेचने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। नोएडा पुलिस ने एक बार फिर नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। साथ ही पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना फेस-2 पुलिस व सीआरटी/स्वॉट-2 टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर तीन तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। इनके कब्जे से 1 क्विंटल 82 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक आईसर कैन्टर गाड़ी भी जब्त की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अजय कुमार (मेरठ), नीरज वत्स उर्फ नीरू (गुरुग्राम) और हिमांशु जाटव (बिजनौर) के रूप में हुई है।

उड़ीसा के रास्ते नोडाए में लाते थे गांजा
पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे लोग उड़ीसा के कटक से सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में महंगे दामों पर बेचते थे। इससे उन्हें काफी लाभ मिलता था। गिरोह की रणनीति यह थी कि वे गांजे को कैन्टर गाड़ी में बोरों और पैकेटों में छिपाकर लाते ताकि किसी को शक न हो। इसके अलावा, पुलिस की निगरानी से बचने के लिए वे आपस में केवल व्हाट्सएप कॉल का इस्तेमाल करते थे।

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
गिरफ्तार अभियुक्तों ने यह भी बताया कि वे अपने अन्य साथियों सोनू उर्फ मोहम्मद सादाब और जेपी नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर यह अवैध कारोबार करते थे। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश में विशेष टीम का गठन कर दिया है। पुलिस रिकॉर्ड की जांच में सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
अजय कुमार और नीरज वत्स पर एनडीपीएस एक्ट के गंभीर मामले दर्ज हो चुके हैं। हिमांशु जाटव का नाम भी हाल ही में दर्ज एक केस में सामने आया है। बरामदगी और गिरफ्तारी की इस बड़ी सफलता पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया है। इस अभियान में थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल तिवारी, स्वॉट-2 टीम के निरीक्षक सत्यवीर सिंह समेत 15 पुलिसकर्मी शामिल थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.