कॉमेडियन कीकू शारदा ने लिया ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से ब्रेक, सामने आई बड़ी वजह

0 145

Kiku Sharda Took Break From The Great Indian Kapil Show: टीवी के पॉपुलर कॉमेडियन कीकू शारदा जल्द ही एक नए अंदाज में नजर आने वाले हैं। खबर है कि कीकू ने कुछ समय के लिए कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से ब्रेक लिया है। दरअसल, वह एक नए रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ का हिस्सा बनने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो की शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है और जैसे ही कीकू इसके हाउस में जाएंगे, तब तक वह कपिल शर्मा शो पर नहीं दिखेंगे। इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस के बीच हलचल बढ़ गई है क्योंकि दर्शक अब उन्हें एक नए फॉर्मेट में देखने के लिए उत्साहित हैं।

‘राइज एंड फॉल’ शो का कॉन्सेप्ट और स्टारकास्ट
‘राइज एंड फॉल‘ एक नया रियलिटी शो है जिसे जल्द ही अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसकी खास बात यह है कि इसे शार्क टैंक इंडिया फेम और मशहूर बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर होस्ट करेंगे। शो का कॉन्सेप्ट कहीं न कहीं बिग बॉस जैसा बताया जा रहा है, जहां कंटेस्टेंट्स के बीच टास्क, रणनीतियां और पॉलिटिक्स देखने को मिलेंगी। इस शो में अर्जुन बिजलानी, कुबरा सैत और धनश्री वर्मा जैसे सेलेब्स की एंट्री कन्फर्म हो चुकी है। वहीं, कीकू शारदा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। शो की कास्टिंग को लेकर भी काफी सख्ती बरती जा रही है। बताया जा रहा है कि अशनीर ग्रोवर खुद कास्टिंग प्रोसेस पर नजर रख रहे हैं और अब तक पांच कंटेस्टेंट्स को रिजेक्ट भी कर चुके हैं।

कपिल शर्मा शो से कुछ दिनों का ब्रेक
कीकू शारदा लंबे समय से कपिल शर्मा शो का अहम हिस्सा रहे हैं। उनके कॉमिक टाइमिंग और मजेदार किरदारों ने दर्शकों का दिल जीता है। लेकिन अब वह थोड़े समय के लिए इस शो से दूर रहेंगे। हालांकि, यह ब्रेक सिर्फ अस्थायी है और ‘राइज एंड फॉल’ खत्म होने के बाद वह कपिल शर्मा शो में वापसी करेंगे।

फैंस को मिलेगा डबल एंटरटेनमेंट
‘राइज एंड फॉल’ को लेकर दर्शकों में अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के बीच कीकू का यह नया शो ऑडियंस को डबल एंटरटेनमेंट देने वाला है। जल्द ही शो की रिलीज डेट का ऐलान किया जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि यह रियलिटी शो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त धूम मचाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.