वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की कैंसर सर्जरी हो गई है। उन्होंने हाल ही में त्वचा कैंसर का विशेष “मो़स सर्जरी” से इलाज करवाया है। डाक्टरों ने उनके माथे से कैंसरग्रस्त टिश्यू को सर्जरी के जरिए हटा दिया है। बाइडन के प्रवक्ता केली स्कली ने बृहस्पतिवार को इसकी पुष्टि की। इससे पहले इनसाइड एडिशन नामक एक मीडिया आउटलेट ने बाइडन का एक वीडियो प्रकाशित किया था, जिसमें वे डेलावेयर के एक चर्च से माथे पर ताज़ा निशान के साथ बाहर निकलते दिखाई दिए।
क्या होती है “मो़स सर्जरी”
प्रवक्ता ने बताया कि बाइडन को “मो़स सर्जरी” (Mohs Surgery) दी गई। यह एक ऐसी चिकित्सा प्रक्रिया है, जिसमें त्वचा की परत-दर-परत जांच करते हुए तब तक हटाई जाती है, जब तक कोई कैंसर के निशान शेष नहीं रह जाते। यह त्वचा कैंसर के इलाज में होने वाली अत्याधुनिक तकनीकि है। इसमें इस प्रकार के कैंसर को जड़ तक से हटाने में सहायता मिलती है।

पहले भी बाइडन को हो चुका है कैंसर
दो साल पहले भी बाइडेन को राष्ट्रपति पद पर रहते हुए कैंसर हो चुका है। तब उनकी छाती में कैंसर हुआ था। इसके बाद कैंसरग्रस्त घाव को सर्जरी के जरिये हटाया गया था, जो कि बेसल सेल कार्सिनोमा (Basal Cell Carcinoma) था। यह त्वचा कैंसर का एक आम प्रकार है। गत मार्च में बाइडन के कार्यालय ने जानकारी दी थी कि उन्हें प्रोस्टेट कैंसर का भी एक आक्रामक रूप है, जो हड्डियों तक फैल चुका है।
परिवार का भी कैंसर से पुराना नाता
बाइडन परिवार को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का लंबे समय से सामना करना पड़ा है। उनके बेटे ब्यू बाइडन का निधन ब्रेन ट्यूमर से हुआ था। उनकी पत्नी जिल बाइडन की भी दो कैंसरग्रस्त गांठें पहले हटाई जा चुकी हैं। बाइडन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, “कैंसर हम सभी को छूता है। जैसे आप में से कई लोगों ने किया, जिल और मैंने भी सीखा है कि हम टूटे हुए स्थानों में सबसे अधिक मजबूत बनते हैं।”