भारत-अमेरिका रिश्तों में नया मोड़: ट्रंप- मोदी की दोस्ती के बीच टैरिफ पर उठे सवाल

ट्रंप ने मोदी को बताया दोस्त, पीएम मोदी ने जताया आभार; क्या टैरिफ विवाद होगा खत्म?

0 143

नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप के दोस्ती वाले बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और भारत-अमेरिका संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की वे तहे दिल से सराहना करते हैं और उनका पूर्ण समर्थन करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक अत्यंत सकारात्मक, दूरदर्शी, व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है, जो दोनों देशों के बीच मजबूत विश्वास और सहयोग को दर्शाती है।

व्हाइट हाउस में भारत-अमेरिका संबंधों पर बोलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मित्रवत रहेंगे। ट्रंप ने मोदी को एक महान प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक विशेष संबंध है और इसमें किसी भी प्रकार की चिंता की कोई बात नहीं है।

राष्ट्रपति ट्रंप से भारत को खोने से जुड़े उनके ट्रुथ सोशल पोस्ट पर सवाल किया गया तो उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। ट्रंप ने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छी बनती है। उन्होंने याद किया कि कुछ महीने पहले मोदी अमेरिका आए थे और दोनों ने रोज गार्डन में समय बिताया था।

भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव

ट्रंप की हाई टैरिफ नीति के कारण भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ गया है। ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है, जिससे भारत में हड़कंप मचा हुआ है। इस कदम की वजह से आम जनता ट्रंप की आलोचना कर रही है, वहीं विपक्षी दल भी इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर रुख अपना रहे हैं।

ऐसे समय में जब दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव जारी है, ट्रंप का प्रधानमंत्री मोदी को अपना दोस्त कहना और पीएम मोदी का ट्रंप को धन्यवाद देना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे भारत-अमेरिका संबंधों में कूटनीतिक संतुलन और नेतृत्व के बीच व्यक्तिगत तालमेल के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

लोगों का मानना है कि ट्रंप और मोदी का एक-दूसरे के प्रति नरम रुख दिखाना और सार्वजनिक तौर पर दोस्ती की बात करना भारत-अमेरिका संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत हो सकता है। हालांकि अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या ट्रंप व्यापारिक टैरिफ के मसले पर भी नरम रुख अपनाएंगे या फिर दोनों देशों के बीच यह तनाव आगे भी जारी रहेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.